Breaking News featured दुनिया

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद राहिल शरीफ ने एलओसी का किया दौरा

raheel shareef सर्जिकल स्ट्राइक के बाद राहिल शरीफ ने एलओसी का किया दौरा

इस्लामाबाद। भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक को किए जाने की बात को भले ही पाकिस्तान नकारता आए लेकिन पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ का रविवार को नियंत्रण रेखा का दौरा उसकी घबराहट को साख तौर पर दर्शाता है। खबर के मुताबिक पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने पीओके के सेना हाजी पीर सेक्टर का दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों से बातचीत भी की।

raheel-shareef

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकल फॉरमेशन कमांडर ने जनरल राहील शरीफ को एलओसी की स्थिति का पूरा जायजा दिया जिसके बाद राहिल शरीफ ने नियंत्रण रेखा पर सैनिकों के मनोबल, उनकी तैयारियों और निगरानी पर संतोष जाहिर किया है। बता दें कि राहिल शरीफ का भारत के द्वारा सर्जिकल स्टाइक को अंजाम दिए जाने के बाद उनका सीमा पर उनका पहला दौरा है।

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना द्वारा 28 सितंबर की रात नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कई आतंकियों की मौत हो गई थी। हालांकि भारत द्वारा किए गए सर्जिकल ऑपरेशन को पाकिस्तान शुरुआत से ही नकारता चला आया है। लेकिन कुछ दिनों पहले समाचार चैनल ने दावा किया था कि पाकिस्तान सैनिक ने भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की बात कबूली और ये भी कहां कि आतंकवादिओं के शव को ट्रको में लादकर गुपचुप तरीके से दफनाया भी गया था। वहीं हाल ही में कुछ ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक की भनक नहीं लगने के कारण आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर पर गाज गिर सकती है और उन्हें समय से पहले ही बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

Related posts

भारतीय एथलीटों पर शोभा ने किया ट्वीट, दिग्गजों का फूटा गुस्सा

bharatkhabar

बीजेपी ने राहुल के हिंदुत्व पर फिर उठाए सवाल, पूछा आप कैसे जनेऊधारी हैं?

mahesh yadav

रामनवमी पर सीएम योी ने किया कन्या पूजन, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

rituraj