featured देश मध्यप्रदेश राज्य

बीजेपी ने राहुल के हिंदुत्व पर फिर उठाए सवाल, पूछा आप कैसे जनेऊधारी हैं?

sanvit बीजेपी ने राहुल के हिंदुत्व पर फिर उठाए सवाल, पूछा आप कैसे जनेऊधारी हैं?

नई दिल्ली: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। और इस दौरान राहुल उज्जैन में महाकाल का आशीर्वाद लेकर चुनावी सभाओं का आगाज करेंगे। वहीं इस दौरे पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के जनेऊ धारण पर बयान देकर सियासी पारा चढ़ाया है।

sanvit बीजेपी ने राहुल के हिंदुत्व पर फिर उठाए सवाल, पूछा आप कैसे जनेऊधारी हैं?

राहुल गांधी पर निशाना साधा

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इंदौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर राहुल गांधी पर निशाना साधा। इस दौरान पात्रा ने कहा, “उज्जैन जा रहे राहुल गांधी जी से हम पूछना चाहते हैं कि आप जनेऊधारी हैं? आप कैसे जनेऊधारी हैं”

महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे राहुल गांधी

साथ ही भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए बोले कि क्या गोत्र है आपका?” आपको बता दें कि राहुल गांधी ने सोमवार को उज्जैन में प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में पूजा-अर्चना की। उज्जैन में जनसभा करने के बाद राहुल गांधी का तीन बजे झाबुआ में जनसभा और शाम 5 बजकर 25 मिनट पर इंदौर में रोड शो का कार्यक्रम है।

बीजेपी पहले भी उठा चुकी है सवाल

हालॉकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब बीजेपी ने राहुल गांधी के हिंदुत्व पर सवाल उठाएं हैं। इससे पहले भी भाजपा राहुल गांधी के हिंदू होने पर सवाल खड़े करते रही है। वहीं इस सवाल के जवाब में गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने मंच से भाषण के दौरान अपना जनेऊ दिखाया था।

मालूम हो कि कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा की थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। लेकिन बीजेपी ने राहुल गांधी की मानसरोवर यात्रा की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े किए थे।

वहीं शिवराज सिंह मध्यप्रदेश में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की बात करते हैं। साथ ही शिवराज ने जनता के समर्थन के लिए जनआशीर्वाद यात्रा निकाली। लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का राहुल गांधी के गोत्र पर सवाल खड़े करना कितना बीजेपी के लिए फायदेमंद होगा यह सब देखने वाली बात होंगी।

Related posts

भय्यू महाराज आत्महत्या केस में पुलिस ने शुक्रवार को तीन लोगों को किया गिरफ्तार

Rani Naqvi

पत्रकार पर देश से गद्दारी का आरोप, चीनी खुफिया विभाग को दी भारतीय जानकारी

Trinath Mishra

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार पर भेदभाव करने का लगाया आरोप 

Shubham Gupta