Breaking News देश भारत खबर विशेष

न्यायालय ने EWS को 10% आरक्षण देने की सुनवाई की पूरी

supreem court 1 न्यायालय ने EWS को 10% आरक्षण देने की सुनवाई की पूरी

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिये दस फीसदी आरक्षण देने के सरकार के फैसले के खिलाफ दायर याचिकायें संविधान पीठ को सौंपने के सवाल पर बुधवार को सुनवाई पूरी कर ली। न्यायालय इस बारे में अपना आदेश बाद में देगा।

न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ के समक्ष अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिये 10 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान करने संबंधी संविधान (103वां संशोधन) कानून का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले करीब 20 करोड़ लोगों का उत्थान करना है।

पीठ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये 10 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान करने संबंधी संविधान (103वां संशोधन) कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। पीठ ने इस मामले को संविधान पीठ को सौंपने के मुद्दे पर सुनवाई के बाद कहा कि इस बारे में आदेश बाद में दिया जायेगा। इन याचिकाओं में दलील दी गयी है कि आरक्षण का लाभ प्रदान करने के लिये आर्थिक स्थिति को आधार नहीं बनाया जा सकता।

 

 

Related posts

भारत माता की जय नहीं बोलने वालों को मानता हूं पाकिस्तानी: सिंह

Vijay Shrer

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया पीएम और अन्य का आभार व्यक्त, वैक्सीन को बताया पूरी तरह सुरक्षित

Aman Sharma

जेएनयू में हुई हिंसा पर शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की प्रतिक्रिया,जाने क्या कहा

Rani Naqvi