Breaking News देश भारत खबर विशेष

न्यायालय ने EWS को 10% आरक्षण देने की सुनवाई की पूरी

supreem court 1 न्यायालय ने EWS को 10% आरक्षण देने की सुनवाई की पूरी

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिये दस फीसदी आरक्षण देने के सरकार के फैसले के खिलाफ दायर याचिकायें संविधान पीठ को सौंपने के सवाल पर बुधवार को सुनवाई पूरी कर ली। न्यायालय इस बारे में अपना आदेश बाद में देगा।

न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ के समक्ष अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिये 10 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान करने संबंधी संविधान (103वां संशोधन) कानून का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले करीब 20 करोड़ लोगों का उत्थान करना है।

पीठ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये 10 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान करने संबंधी संविधान (103वां संशोधन) कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। पीठ ने इस मामले को संविधान पीठ को सौंपने के मुद्दे पर सुनवाई के बाद कहा कि इस बारे में आदेश बाद में दिया जायेगा। इन याचिकाओं में दलील दी गयी है कि आरक्षण का लाभ प्रदान करने के लिये आर्थिक स्थिति को आधार नहीं बनाया जा सकता।

 

 

Related posts

फ्लिपकार्ट पर लगी दशहरा स्पेशल सेल, जानें सामान पर कितने की मिलेगी छूट

Trinath Mishra

नहीं थम रहा बाबाओं का ढोंग, सामने आया युवती के साथ दुष्कर्म का मामला

Pradeep sharma

टैल्गो ट्रेन का दिल्ली-मुंबई अंतिम ट्रायल पूरा

shipra saxena