Breaking News featured देश

भारी बारिश से आई बाढ़, सैकड़ों के फंसने की सूचना पर वायुसेना सक्रिय

indian air force navy flood भारी बारिश से आई बाढ़, सैकड़ों के फंसने की सूचना पर वायुसेना सक्रिय

मुम्बई। वायुसेना ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भारी बारिश के बाद आयी बाढ़ से विभिन्न क्षेत्रों में फंसे 100 से अधिक लोगों को बाहर निकालने के लिए शनिवार को बचाव अभियान शुरू किया। राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि यहां से करीब 65 किलोमीटर दूर बदलापुर शहर में एक पेट्रोल पंप पर कम से कम 70 लोग फंसे हैं जबकि 46 किलोमीटर दूर शहाड में एक निजी रिसोर्ट में 45 लोग फंसे हैं।

शुक्रवार रात से हो रही बारिश के कारण उल्हास नदी उफना गई और बदलापुर व आसपास के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने लगा। अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें पेट्रोल पंप की छत पर फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से निकालने के लिए ग्यारह बजे कॉल आयी। उसके बाद भारतीय वायुसेना की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया।’’

उन्होंने बताया कि वहां और शहाड के रिसोर्ट के लिए वायुसेना ने एक-एक हेलीकॉप्टर भेजा है।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, स्थानीय पुलिस, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन बल के कर्मी भी बचाव अभियान में लगे हैं।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने सहारा की एम्बी वैली को जब्त करने का दिया आदेश

Rahul srivastava

शुरू होने वाला है राजस्थान की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र, राहुल ने लागाई अध्यक्ष के नाम पर मुहर

Rani Naqvi

पीएम मोदी का तेलंगाना दौरे, प्रशासन की तैयारियां पूरी

bharatkhabar