featured Breaking News देश

सुप्रीम कोर्ट ने सहारा की एम्बी वैली को जब्त करने का दिया आदेश

Subrto roy सुप्रीम कोर्ट ने सहारा की एम्बी वैली को जब्त करने का दिया आदेश

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय को आज सुनवाई के दौरान जमकर फटकार लगाई है। सहारा द्वारा पैसे जमा कराने में हो रही देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय को फटकार लगाई है। कोर्ट ने इसके साथ ही सहारा की अलीशान एम्बी वैली संपत्ति को अटैच करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई के दौरान जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस एके सिकरी की बेंच ने सहारा को 20 फरवरी तक उसकी प्रॉपर्टी की लिस्ट भी देने को कहा है।

Subrto roy सुप्रीम कोर्ट ने सहारा की एम्बी वैली को जब्त करने का दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान सहारा से प्रॉपर्टी के लिस्ट देने के साथ साथ का है कि ये प्रॉपर्टी सभी तरह से चार्ज फ्री होने चाहिए, इसके साथ ही कोर्ट ने 600 करोड़ रुपए जमा करने पर कोर्ट ने रॉय की पेरोल भी दो हफ्ते बढ़ा दी है। यह 6 फरवरी को खत्म हो रही थी। मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी।

गौरतलब है कि इससे पहले की सुनवाई में 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस एके सीकरी की नवगठित पीठ ने कहा था, कोर्ट आपको (सुब्रत राय) पहले ही बहुत ज्यादा मौका दे चुका है। यह बहुत अच्छी बात है। यदि आप यह राशि नहीं देते हैं, तो आपको वापस जेल जाना होगा। पिछली सुनवाई में नई पीठ ने सहारा प्रमुख राय के पैरोल की मियाद बार-बार बढ़ाए जाने की समीक्षा की और कहा कि उन्हें बहुत ज्यादा मौका दिया जा चुका है।

Related posts

Breaking News

‘दी फोरेन कोरेस्पोंडेंट्स क्लब’ का पत्रकारों को न्योता

yogesh mishra

यूपी में पानी की बूंद-बूंद सहेजेंगे शासकीय और अर्धशासकीय भवन, जानिए पूरा प्‍लान  

Shailendra Singh