Breaking News देश भारत खबर विशेष यूपी

यमुना एक्सप्रेसवे ने फिर ली एक की जान, चार के घायल होने की खबर

accident crime dead body यमुना एक्सप्रेसवे ने फिर ली एक की जान, चार के घायल होने की खबर

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे अब हादसों का सबब बनता जा रहा है यहां पिछले एक साल में सैकड़ों मौतें हो चुकी हैं और लगातार यह सिलसिला जारी है। सड़क हादसे की अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गये। हादसा मथेरा जनपद में हुआ है।

नौहझील के गांव बचवाखेड़ा के पास गिट्टी से भरे ट्रक से कैंटर की टक्कर हो जाने से कैंटर चालक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए, जबकि वृंदाजन जा रही एक सफारी गाड़ी के डिवाइडर से टकराकर पलटने से गाड़ी में सवार दो महिलाएं घायल हो गयीं।

पुलिस ने बताया, ‘‘हाथरस के गांव लखपुरा निवासी संजय (32) पुत्र अंगद सोमवार की रात कैंटर में लौकी भरकर गाजीपुर सब्जी मण्डी के लिए जा रहे थे तभी एक्सप्रेस-वे पर नौहझील के गांव बचवाखेड़ा के पास कैंटर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कैंटर में सवार हाथरस के महिपाल सिंह (अलीपुर) और राजनलाल निवासी (अरौट) घायल हो गए।

एक अन्य घटना में बलदेव के गांव हथौड़ा के पास टायर फटने से अनियंत्रित हुई सफारी डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे सफारी गाड़ी में सवार दो महिलाएं घायल हो गईं। सफारी में सवार लोग बस्ती एवं गोरखपुर से वृन्दावन दर्शन के लिये आ रहे थे।

पुलिस ने बताया, ‘‘बस्ती जनपद के आवास विकास कॉलोनी निवासी शिवकुमार पाल अपने और दोस्त के परिवार के साथ सफारी गाड़ी से वृन्दावन दर्शन करने के लिए निकले थे। मंगलवार की सुबह बलदेव के गांव हथौड़ा के पास उनकी गाड़ी का टायर फट गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।’’

Related posts

खराब मौसम के चलते लेह में फंसे हुए हैं 400 से अधिक यात्री

Rahul srivastava

समाज में निवेश करना कंपनियों के लिए वाणिज्यिक दृष्टि से एक अच्‍छा कदम है-सुरेश प्रभु

mahesh yadav

जयललिता के निधन पर तमिलनाडु सहित कई राज्यों में राजकीय शोक

shipra saxena