Breaking News featured देश

जयललिता के निधन पर तमिलनाडु सहित कई राज्यों में राजकीय शोक

jayalalitha cm जयललिता के निधन पर तमिलनाडु सहित कई राज्यों में राजकीय शोक

नई दिल्ली। सोमवार देर रात तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। जिसके बाद मानो आंसुओं का सैलाब सा आ गया। चारों तरफ अम्मा के समर्थकों के रोने बिलकने की आवाजें गूंजती रही तो वहीं आज अम्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई के राजा जी सभागार में उनका पार्थिव शरीर रखा गया। इसके बाद आज शाम  4:30 बजे मरीन बीच पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

jayalalitha-cm

जयललिता के निधन के चलते तमिलनाडु में 7 दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही 3 दिनों तक सभी स्कूलों और कॉलेजो को बंद कर दिया गया है। इस महान कद्दावर नेता को श्रद्धांजलि देते हुए केंद्र सरकार ने एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है।

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रेस सूचना ब्यूरो के महानिदेशक फ्रैंक नोरोहना ने ट्वीट कर कहा, दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। केंद्र सरकार ने उनके निधन पर एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है।

 

इसके साथ ही केरल, बिहार,उत्तराखंड और पंडुचेरी सरकार ने एक दिवसीय राजकीय शोक का ऐलान किया है। इस अवधि में सरकारी भवनो में राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा।

Related posts

Ayodhya Ram Temple: अमिताभ बच्चन से सीएम योगी से की मुलाकात, देखें फोटो

Rahul

बारिश ने रोकी मुबंई की रफ्तार, प्रशासन की खुली पोल ये हुआ हाल

mohini kushwaha

कल्‍याण सिं‍ह का पार्थिव शरीर पहुंचा अलीगढ़, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कल होगा अंतिम संस्‍कार

Shailendra Singh