Breaking News featured Uncategorized देश बिहार भारत खबर विशेष

बाढ़ के कहर से सहम उठा बिहार, 25 लोगों की मौत, राहत का कार्य जारी

nitish बाढ़ के कहर से सहम उठा बिहार, 25 लोगों की मौत, राहत का कार्य जारी

ऐजेंसी, पटना। कुद दिनों पहले बिहार में आई बाढ़ अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ के कहर से बिहार के लोगों के दिल सहमे हुए हैं। इस हाहाकार को देखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में सरकार की तरफ से जवाब दिया। उनहोंने कहा कि बिहार में अब तक बाड़ के कारण 25 लोगों की मौत हो गई है। बाड़ पीड़ितों के लिए राहत कार्य चलाया जा रहा है। हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
बाड़ पीड़ितों के लिए 199 राहत शिविरों का इन्तजाम

नीतीश कुमार ने बाड़ की स्थिति से सदन को अवगत कराते हुए कहा कि 12 जिलों के 78 ब्लॉक के कुल 555 पंचायत के 25.71 लाख लोग बाड़ से प्रभावित हैं। बाड़ पीड़ितों के लिए 199 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं जिनमें 1.16 लाख लोग रह रहे हैं। जरूरत पड़ने पर और भी राहत शिविर खोले जाएंगे। इनके लिए 676 सामुदायिक रसोई चल रही है। इस आपदा की घड़ी में सबको साथ मिलकर पीड़ितों को राहत पहुंचाने की जरूरत है।

पीड़ित परिवारों को छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता

बताते चलें नीतीश कुमार का कहना है कि बाड़ से पीड़ित हर परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में छह हजार रुपये की राशि दी जाएगी, जो डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक के खाते में चली जाएगी। राहत, बचाव कार्य को लेकर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने बताया कि 125 मोटरबोट के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 25 टीमें लगातार बचाव का काम कर रही हैं।

बचाव कार्य को लेकर अधिकारियों को दिए विशेष निर्देश

नीतीश कुमार बताया कि पथ निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत का निर्देश दिया गया है। बाड़ का पानी कम होने पर जल्द सड़क बनाने का निर्देश दिया गया है। कोसी नदी में 15 साल का सबसे ज्यादा जलस्तर देखा गया है। सीएम ने कहा कि बाड़ के साथ ही सुखाड़ को लेकर भी सरकार अलर्ट है

Related posts

दैनिक राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

Aditya Mishra

Website Block: केंद्र सरकार ने 100 से अधिक वेबसाइटों को किया ब्लॉक, जानिए वजह

Rahul

दिल्ली में ‘भूख’ से तीन बहनों की मौत पर सियासत गरमाई,बीजेपी ने “आप “पर साधा निशाना

rituraj