Breaking News featured भारत खबर विशेष मध्यप्रदेश

बड़ा हादसा : 100 साल पुरानी इमारत गिरने से 12 की मौत, 40 लोगों के फंसे होने की आशंका

mumbai बड़ा हादसा : 100 साल पुरानी इमारत गिरने से 12 की मौत, 40 लोगों के फंसे होने की आशंका

ऐजेंसी, मुंबई। तेज हवाओं व बारिश के चलते मुंबई में डोंगरी के एमए सारंग रोड पर स्थित 100 साल पुरानी चार मंजिला इमारत गिर गई। इमारत के गिरते ही मौके पर 12 की मौत हो गई। एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इस बिल्डिंग में करीब 15 परिवार रहते थे। बिल्डिंग के अंदर महिलाएं और बच्चे भी फंसे हैं। सूचना के मुताकबिक गिरी हुई इमारत के मलबे में करीब 40 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

हादसे को ध्यान में रख आस-पास की इमारतों को खाली कराया गया

स्थानीय लोग भी रेस्क्यू अभियान में मदद कर रहे हैं। संकरी गली होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है। प्रशासन ने आसपास की इमारतों को खाली करा दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत लगभग 80-100 साल पुरानी है व इमारत काफी खस्ताहाल में थी। इलाके में तेज बारिश व तेज हवा चल रही थी। इस दौरान सह हाद हुआ।

घटना पर आपनी संवेदनाएं प्रकट कर पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इमारत गिरने की घटना दुखद है। मृतकों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। महाराष्ट्र सरकार, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रसाशन रेस्क्यू कर रहा है और जरूरतों की मदद में साथ है। आशा करता हूं कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

Related posts

भाजपा जातिवाद परिवारवाद वाली पार्टी नहीं: स्वतंत्रदेव सिंह 

Shailendra Singh

रात में अचानक नए संसद भवन निर्माण स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी, काम का किया निरीक्षण

Neetu Rajbhar

कर्नाटक के पूर्व सीएम के बेटे ने पैदल चल रहे युवक को अपनी गाड़ी तले रौंदा

Rani Naqvi