featured देश

दिल्ली में ‘भूख’ से तीन बहनों की मौत पर सियासत गरमाई,बीजेपी ने “आप “पर साधा निशाना

दिल्ली में 'भूख' से तीन बहनों की मौत पर सियासत गरमाई,बीजेपी ने "आप "पर साधा निशाना

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कथित तौर पर भूख से तीन बहनों की मौत पर दिल्ली सरकार सवालों के घेरे में आ गई है। कोई भी इस मौत की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन सियासत तेज हो गई है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साध रही है। बीजेपी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए। वहीं आप ने उपराज्यपाल पर राशन रोकने का आरोप लगाया है। वहीं कांग्रेस ने कहा कि उसके शासनकाल में कभी ऐसा नहीं हुआ।

delhi दिल्ली में 'भूख' से तीन बहनों की मौत पर सियासत गरमाई,बीजेपी ने "आप "पर साधा निशाना

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना

 

इस घटना के बाद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज हम मंडावली जाकर पीड़ित परिवार से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि भूख से मौत मामले की जांच मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”मंडावली में तीन बच्चियों की मौत की घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं।

वहीं इस घटना को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि यह दुख की बात है कि ऐसी घटना दिल्ली में हुई जहां की स्थानीय सरकार गरीबों को राशन वितरण में चैंपियन होने का दावा करती है। उन्होंने कहा,‘‘इस घटना ने हमें अभिव्यक्त करने की सीमा से अधिक दुखी किया है, जो कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में हुई है।’’उन्होंने कहा, ”देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में आज भी आम आदमी की भूख के कारण मौत हो रही है। शर्म करो अरविंद केजरीवाल।”

वहीं आप नेता सौरभ भारद्वाज ने मौत के लिए उपराज्यपाल को इशारों-इशारों में जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने मनोज तिवारी पर पलटवार करते हुए कहा, ”आपकी जानकारी ग़लत है। केजरीवाल सरकार तो ग़रीबों के घर तक राशन पहुंचाना चाहती है, बीजेपी और एलजी उसे रोक रहे हैं।

ऋतु राज

Related posts

थप्पड़कांड में बढ़ी केजरीवाल की मुसीबत, डिप्टी सीएम से भी हो सकती है पुछताछ

Rani Naqvi

दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने छात्रों को दिया बड़ा तोहफा, अब AC बस में भी चलेगा स्टूडेंट पास

mahesh yadav

Donald Trump और उनकी पत्नी Melania में कोरोना की पुष्टि

Aditya Gupta