Breaking News featured देश राज्य

कांग्रेस एमएलए अल्पेश का गुजरात विधानसभा से इस्तीफा, देखें किसने क्या कहा?

alpesh thakor कांग्रेस एमएलए अल्पेश का गुजरात विधानसभा से इस्तीफा, देखें किसने क्या कहा?

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा से कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने इस्तीफा दे दिया हे, यह वाकया तब हुआ जब वो राज्यसभा उपचुनाव का मतदान कर चुके थे। गृह मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी द्वारा खाली की गई दो राज्यसभा सीटों के लिए गुजरात में मतदान चल रहा है, भाजपा के 90 विधायकों और कांग्रेस के लगभग 25 विधायकों ने वोट डाले हैं।

भाजपा के 100 विधायकों के आधार पर केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और जुगलकिशोर ठाकुर के राज्यसभा में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता चंद्रिका चुडासमा और दक्षिण गुजरात से गौरव पांड्या को उतारा है। वोट डालने के बाद, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने संवाददाताओं से कहा, “हमारे पास पर्याप्त ताकत है और मुझे यकीन है कि हमारे दोनों उम्मीदवार आराम से जीतेंगे।”

विधायकों की खरीद-फरोख्त पर रूपाणी बोले, “यह कांग्रेस है जिसे इन सब बातों का डर है क्योंकि उन्होंने अपने विधायकों का विश्वास खो दिया है और अपने सदस्यों को किसी रिसॉर्ट में ले जाना पड़ा. हमें कोई चिंता नहीं है. हमारे पास संख्या है. हम कभी भी विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं होते।”

Related posts

नासा चांद पर बनाने जा रहा होटल, जानिए कैसे होगा नायाब होटल?

Mamta Gautam

उत्तराखंड: माहरा आज संभालेंगे प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान, राजीव भवन में भव्य स्वागत समारोह आयोजित

Rahul

हनीप्रीत मामला: सिद्धू का सीएम खट्टर पर तंज, ‘सबूत है तो पेश करें’

Pradeep sharma