Breaking News featured दुनिया देश

अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो ने की पीएम से मुलाकात, विदेश मंत्री से भी करेंगे भेंट

mike pompeo american foreign minister अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो ने की पीएम से मुलाकात, विदेश मंत्री से भी करेंगे भेंट

नई दिल्ली। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ भारत के दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बात करने के लिए पीएम से भेंट की और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। जी-20 शिखर सम्मेलन 28-29 जून को जापान के ओसाका में होने वाला है। पोम्पिओ जयशंकर के साथ बैठक के अलावा भारतीय विदेश मंत्री की तरफ से आयोजित भोज में भी शामिल होंगे।

भारत सरकार और अमेरिकी विदेश मंत्री के बीच बुधवार को आतंकवाद, अफगानिस्तान, हिंद प्रशांत, ईरान, व्यापार मुद्दे और बढ़ते द्विपक्षीय रक्षा संबंधों पर चर्चा होगी। पोम्पिओ भारतीय और अमेरिकी उद्योग जगत के लोगों से मिलेंगे और इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में भाषण देंगे, इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ चर्चा के दौरान भारत व्यापार के मुद्दों पर सहमति बनाने की कोशिश करेगा।

देश में आम चुनाव संपन्न होने के बाद माइक पोम्पिओ पहले ऐसे अमेरिकी मंत्री हैं जो भारत आ रहे हैं, जयशंकर ने कहा, ‘माइक पोम्पिओ के साथ बैठक महत्वपूर्ण बैठक होगी। हम निश्चित तौर पर दोनों देशों के बीच व्यापार से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे।’

मंत्री ने यह भी कहा कि चीनी राष्ट्रपति के इस साल भारत दौरे पर आने की संभावना है। चीन के साथ भारत की नीतियों के बारे में नौकरशाह से मंत्री बने जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ चीन में पिछले साल हुई मुलाकात के बाद दोनो देशों के बीच संबंध स्थिर हुए हैं।

Related posts

अलीगढ़ में धरा गया 25000 का इनामी, लगातार हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई

Aditya Mishra

वायरल हुआ यूपी बोर्ड परीक्षा का फर्जी टाइम टेबल

sushil kumar

कोरोना से राहत: 24 घंटे में सामने आए 1.65 लाख नए केस, 3400 की मौत

Rahul