Breaking News featured दुनिया देश

अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो ने की पीएम से मुलाकात, विदेश मंत्री से भी करेंगे भेंट

mike pompeo american foreign minister अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो ने की पीएम से मुलाकात, विदेश मंत्री से भी करेंगे भेंट

नई दिल्ली। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ भारत के दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बात करने के लिए पीएम से भेंट की और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। जी-20 शिखर सम्मेलन 28-29 जून को जापान के ओसाका में होने वाला है। पोम्पिओ जयशंकर के साथ बैठक के अलावा भारतीय विदेश मंत्री की तरफ से आयोजित भोज में भी शामिल होंगे।

भारत सरकार और अमेरिकी विदेश मंत्री के बीच बुधवार को आतंकवाद, अफगानिस्तान, हिंद प्रशांत, ईरान, व्यापार मुद्दे और बढ़ते द्विपक्षीय रक्षा संबंधों पर चर्चा होगी। पोम्पिओ भारतीय और अमेरिकी उद्योग जगत के लोगों से मिलेंगे और इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में भाषण देंगे, इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ चर्चा के दौरान भारत व्यापार के मुद्दों पर सहमति बनाने की कोशिश करेगा।

देश में आम चुनाव संपन्न होने के बाद माइक पोम्पिओ पहले ऐसे अमेरिकी मंत्री हैं जो भारत आ रहे हैं, जयशंकर ने कहा, ‘माइक पोम्पिओ के साथ बैठक महत्वपूर्ण बैठक होगी। हम निश्चित तौर पर दोनों देशों के बीच व्यापार से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे।’

मंत्री ने यह भी कहा कि चीनी राष्ट्रपति के इस साल भारत दौरे पर आने की संभावना है। चीन के साथ भारत की नीतियों के बारे में नौकरशाह से मंत्री बने जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ चीन में पिछले साल हुई मुलाकात के बाद दोनो देशों के बीच संबंध स्थिर हुए हैं।

Related posts

सवर्ण आरक्षण का समर्थन करना विपक्ष की मजबूरी, संसद में पेश होगा संविधान संशोधन प्रस्ताव

mahesh yadav

पूजा-अर्चना की विधि तय करना हमारा अधिकार नहीं: सुप्रीम कोर्ट

lucknow bureua

Haryana News: सोनीपत में मस्जिद में नमाज अदा करते समय की फायरिंग, कई लोग घायल

Rahul