Breaking News featured देश राज्य

महाराष्ट्र के सीएम को बीएमसी ने घोषित किया डिफाल्टर, नहीं भरा था पानी का बिल

devendra fadnavis महाराष्ट्र के सीएम को बीएमसी ने घोषित किया डिफाल्टर, नहीं भरा था पानी का बिल

मुंबई। जनता पैसों के अभाव में बिल न जमा करे तो डिफाल्अर घोषित करने की प्रथा आम है, लेकिन एक मुख्यमंत्री भी पानी का इस्तेमाल करने के बाद बिल न जमा करे तो आप इसे क्या कहेंगे। चर्चा है कि  महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़णवीस पानी का बिल नहीं चुकाने के मामले में डिफाल्टर घोषित हो चुके हैं। बृहन्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने सीएम देवेंद्र फड़णवीस के आवास ‘वर्षा’ को डिफॉल्टर घोषित किया है।

हालाकि इस डिफॉल्टर लिस्ट में सीएम के अलावा कई मंत्रियों के भी नाम हैं। सीएम के उपर 7 लाख 44 हजार 981 रुपया पानी का बिल बकाया है।  सीएम के इसी सरकारी आवास को बीएमसी ने डिफॉल्टर घोषित किया है। डिफॉल्टर की इस लिस्ट में सीएम के अलावा 18 न्य मंत्रियों के नाम हैं।

एक आरटीआई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महाराष्ट्र में सीएम और अन्य मंत्रियों सहित पर कुल मिलाकर निगम का 8 करोड़ से भी ज्यादा का बकाया है। बीएमसी की इस लिस्ट में पंकजा मुंडे, एकनाथ शिंदे, सुधीर मुनगंटीवार, विनोद तावड़े, जैसे बड़े नेताओं के नाम भी हैं।

Related posts

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने पत्नी संग लगवाई कोरोना वैक्सीन, इन हस्तियों ने भी लगवाया टीका

Sachin Mishra

आग में जल रहे थे पति-पत्नी, पुलिस ने जान पर खेलकर बचाई दोनों की जान

mahesh yadav

कपाट खुलने के बाद राष्ट्र कल्याण के लिए भगवान केदारनाथ की पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से संपन्न हुई

Rani Naqvi