featured देश भारत खबर विशेष राज्य हेल्थ

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने पत्नी संग लगवाई कोरोना वैक्सीन, इन हस्तियों ने भी लगवाया टीका

HARSH VARDHAN1 1 केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने पत्नी संग लगवाई कोरोना वैक्सीन, इन हस्तियों ने भी लगवाया टीका

नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का दूसरा चरण बड़े ही जोरों शोरों पर शुरू हो चुका है। इसी क्रम में कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण के पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन लगवाई तो वहीं मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी अपने पत्नी संग कोरोना वैक्सीन लगवाई है।

वैक्सीन की अदायगी कर लगवाई वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन पर बाते करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा उन्होंने व उनकी पत्नी ने अपनी-अपनी डोज के लिए 250 रूपए की अदायगी कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल के क्रम में दी है। इसलिए जो इस वैक्सीन का खर्चा उठा सकते हैं, उन्हें पास के किसी अस्पताल में जाकर कोरोना वैक्सीन लगवा लेना चाहिए। इसके साथ डॉ. हर्षवर्धन ने देशवासियों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

HARSH VARDHAN केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने पत्नी संग लगवाई कोरोना वैक्सीन, इन हस्तियों ने भी लगवाया टीका

इन बड़ी शख्सियत ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

बता दें कि कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण के शुरू होते ही देशवासी आगे आकर कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी, केद्रीय मंत्री स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन,केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी,केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी,नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारुख अब्‍दुल्‍ला,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन, रवि शास्त्री, कलाकार कमल हसन समेत बड़ी संख्या में लोग कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण का लाभ ले रहे हैं।

HARSH VARDHAN4 केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने पत्नी संग लगवाई कोरोना वैक्सीन, इन हस्तियों ने भी लगवाया टीका

क्रिकेट सम्राट रवि शास्री ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

बता दें कि क्रिकेट सम्राट रवि शास्त्री ने अहमदाबाद में कोरोना वैक्सीन लगवाई है। 58 साल के रवि शास्त्री ने वैक्सीन लगवाने के बाद अपोलो अस्पताल के स्टाफ औऱ नर्स का धन्यवाद किया। इसके साथ ही रवि शास्त्री ने वैक्सीन लगवाते के दौरान ली हुई अपनी एक तस्वीर अपने ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने फोटो के साथ वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिक का धन्यवाद किया है।

कमल हसन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और मक्कल नीधि मय्यम पार्टी के चीफ कमल हसन ने भी चेन्नई के एक अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है। इस बावत उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी जानकारी देशवासियों संग साझा की है।

HARSH VARDHAN6 केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने पत्नी संग लगवाई कोरोना वैक्सीन, इन हस्तियों ने भी लगवाया टीका

देश में कोरोना का सूरते हाल

गौरतलब है कि देश में कोरोना के मामलों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12286 नए मामले आए हैं। इन नए मामलों के साथ ही अब देश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1,11,24,527 हो गई है। वहींं कोरोना से हुई मौत के आंकड़े पर गौर किया जाए तो 91 नई मौतों के साथ ही अबतक कुल 1.57.248 लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है।

देश में इतने हैं कोरोना के एक्टिव, डिस्चार्ज मामले

बता दें कि देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या अब 1,68,358 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,98,921 है। देश में कुल 1,48,54,136 लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है।

Related posts

आंध्र प्रदेश में नदी में गिरी प्राइवेट बस , 8 लोगों की मौत कई घायल

shipra saxena

बीसीसीआई की लोढ़ा कमेटी के सिफारिशों पर पुनर्विचार याचिका खारिज

Rahul srivastava

सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

Samar Khan