Breaking News featured देश राज्य

महाराष्ट्र के सीएम को बीएमसी ने घोषित किया डिफाल्टर, नहीं भरा था पानी का बिल

devendra fadnavis महाराष्ट्र के सीएम को बीएमसी ने घोषित किया डिफाल्टर, नहीं भरा था पानी का बिल

मुंबई। जनता पैसों के अभाव में बिल न जमा करे तो डिफाल्अर घोषित करने की प्रथा आम है, लेकिन एक मुख्यमंत्री भी पानी का इस्तेमाल करने के बाद बिल न जमा करे तो आप इसे क्या कहेंगे। चर्चा है कि  महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़णवीस पानी का बिल नहीं चुकाने के मामले में डिफाल्टर घोषित हो चुके हैं। बृहन्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने सीएम देवेंद्र फड़णवीस के आवास ‘वर्षा’ को डिफॉल्टर घोषित किया है।

हालाकि इस डिफॉल्टर लिस्ट में सीएम के अलावा कई मंत्रियों के भी नाम हैं। सीएम के उपर 7 लाख 44 हजार 981 रुपया पानी का बिल बकाया है।  सीएम के इसी सरकारी आवास को बीएमसी ने डिफॉल्टर घोषित किया है। डिफॉल्टर की इस लिस्ट में सीएम के अलावा 18 न्य मंत्रियों के नाम हैं।

एक आरटीआई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महाराष्ट्र में सीएम और अन्य मंत्रियों सहित पर कुल मिलाकर निगम का 8 करोड़ से भी ज्यादा का बकाया है। बीएमसी की इस लिस्ट में पंकजा मुंडे, एकनाथ शिंदे, सुधीर मुनगंटीवार, विनोद तावड़े, जैसे बड़े नेताओं के नाम भी हैं।

Related posts

भाजपा ने टिकट काटा तो बागी होकर चीख रहे ये भाजपा नेता

bharatkhabar

सीएम रावत ने दीपेन्द्र कुमार चौधरी की माता के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया

Rani Naqvi

सीएम ने किया पैदल निरीक्षण, बल्लीवाला फ्लाईओवर का बदलेगा स्वरूप

bharatkhabar