Breaking News featured दुनिया देश

ईरान ने अमेरिका सेना का ड्रोन को बनाया निशाना

drawn copy ईरान ने अमेरिका सेना का ड्रोन को बनाया निशाना

एजेंसी, दुबई। ईरान ने दक्षिणी प्रांत होर्मोजगन के ऊपर से उड़ रहे अमेरिका सेना के ड्रोन को निशाना बनाया इस नए घटनाक्रम से देशों के बीच तनातनी बढ़ने और सशस्त्र टकराव की आशंका गहरा गई है। ईरान की सशस्त्र सेना रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने बताया कि दक्षिणी प्रांत होर्मोजगन के ऊपर से उड़ रहे ड्रोन को निशाना बनाया गया।

बताते चलें ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव के हवाले से कहा कि ईरान अपनी हवाई सीमा के उल्लंघन की हर कोशिश का करार जवाब देगा। वहीं एक अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि ड्रोन नौसेना के एमक्यू-4सी ट्राइटन श्रेणी का था। यह ड्रोन होर्मुज जलसंधि के ऊपर अंतरराष्ट्रीय हवाई सीमा में उड़ान भर रहा था। अमेरिकी सेना ने हाल में ईरान द्वारा एक अमेरिकी ड्रोन के मार गिराने की पुष्टि की थी। छह जून को यमन में ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों ने भी एक अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया था।

Related posts

दिल्ली से गिरफ्तार हुआ अलकायदा का संदिग्ध आतंकी, पूछताछ में जुटी पुलिस

Pradeep sharma

लालकिले से पीएम: जीएसटी, नोटबंदी सहित अनुच्छेद 370 पर मोदी ने बेबाकी से रखे विचार

bharatkhabar

जाम्बिया-भारत का रिश्ता सदैव सकारात्मक रहेगा: नरेंद्र मोदी

bharatkhabar