Breaking News उत्तराखंड

कैलाश मानसरोवर के लिए 58 यात्रियों का पहला दल चीनी जमीन पर रखेगा पैर

kailash mansarovar yatra कैलाश मानसरोवर के लिए 58 यात्रियों का पहला दल चीनी जमीन पर रखेगा पैर

पिथौरागढ़। धार्मिक यात्राओं का दौर जारी हे और इसी बीच 58 यात्रियों का दल मानसरोवर के लिए रवाना हो गया है, आज चीनी सरजमीं पर पहुंचेगे। कैलाश यात्रा के पहले दल के 58 यात्री आईटीबीपी के सुरक्षा, मेडिकल और संचार टीम के साथ बुधवार की सुबह सात बजे कालापानी से नाभीढांग के लिए रवाना हुए।

दूसरे दल के 45 यात्री बूंदी से सुबह छह बजे रवाना हुए और 17 किमी का पैदल सफर तय कर साढ़े चार बजे गुंजी पहुंच गए। बता दें कि पहले दल के यात्री 11:15 बजे नाभीढांग पहुंच गए। यात्री आज लिपुपास पहुंचेंगे। यहां आईटीबीपी का सुरक्षा दस्ता यात्रियों को चीनी सुरक्षा एजेंसियों के सुपुर्द कर वापस लौट आएगा। आईटीबीपी कंट्रोल रूम मिर्थी से मिली जानकारी के अनुसार, उच्च हिमालयी क्षेत्र में बादल छाए हैं।

Related posts

राफेल पर आई CAG की रिपोर्ट पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला

Samar Khan

देख ना सकें ‘लखनऊ का मणिकर्णिका’, प्रशासन ने किया ये काम

sushil kumar

सियासी खींचतान के बीच ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, नंदीग्राम से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

Aman Sharma