Breaking News दुनिया

एक घंटे तक ठप रहा गूगल कैलेंडर-हैंगआउट, दुनियाभर में रहा इफेक्ट

google doodle एक घंटे तक ठप रहा गूगल कैलेंडर-हैंगआउट, दुनियाभर में रहा इफेक्ट

नई दिल्ली। गूगल एक ऐसी सर्विस है जो पूरी दुनिया को एक धागे में पिरोने में कामयाब है यही कारण है कि दुनिया में अगर कुछ मिनटों के लिए भी गूगल की किसी सर्विमें रुकावट आती है तो सभी बेचैन हो जाते हैं। मंगलवार सुबह जब लोग इस एप को ओपन करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें एरर मैसेज आ रहा था। जिसके बाद कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी दी है। इस सेवा के ठप होने की खबरें कई इलाकों से आ रही थी। मंगलवार दोपहर गूगल ने एक बयान जारी कर बताया, ‘जल्द ही गूगल कैलेंडर और हैंगआउट की दिक्कत दूर हो जाएगी।’
‘हम लोगों को हुई असुविधा के लिए माफी चाहते हैं और धैर्य एवं सहयोग के लिए आप सभी का धन्यवाद करते हैं। गूगल के लिए सिस्टम विश्वसनीयता बनाए रखना मुख्य काम है और हम अपने सिस्टम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’

Related posts

एक दम्पति ने अनाथालय से नवजात बच्ची को गौद लेकर किया सराहनीय कार्य, कोरोना काल में छोड़ दी थी लावारिस

Trinath Mishra

IPL LIVE – रवींद्र जडेजा ने छोड़ी CSK की कप्तानी, धोनी को फिर सौंपी कमान

Rahul

COP-14 सम्मेलन: प्रत्यावर्तित भूमि, भविष्य का पोषण विषय पर की गई परिचर्चा

Trinath Mishra