Breaking News उत्तराखंड

विहिप की बैठक आज, राम मंदिर सहित कई मुद्दों पर रणनीति बनाने पर होगी चर्चा

vhp vishwa hindu parishad विहिप की बैठक आज, राम मंदिर सहित कई मुद्दों पर रणनीति बनाने पर होगी चर्चा

हरिद्वार। राम मंदिर बनाने को लेकर एक बैठक विश्व हिन्दू परिषद द्वारा हरिद्वार में आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की उपशाखा विहिप के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल (केएमएम) की यह सभा हर साल हरिद्वार में होती है, जिसमें हिन्दू संत शामिल होते हैं। केएमएम को विहिप की सर्वोच्च निर्णायक संस्था माना जाता है।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की बैठक में राम मंदिर का निर्माण, जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार प्रदान करने वाले अनुच्छेद 35-ए और अनुच्छेद-370 को खत्म करना, नागरिकता संशोधन विधेयक और गोरक्षा जैसे कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। विहिप के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘यह सम्मेलन ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है, जबकि कुछ ही दिन पहले भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने अपना कार्यकाल शुरू किया है और उम्मीद जताई जा रही है कि वे राम मंदिर के निर्माण पर कुछ फैसला लेंगे।
उद्धव ठाकरे ने कहा था कि मंदिर बनाने का निर्णय मोदी के पास
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पिछेले दिनों अयोध्या गए थो संवाददाताओं से उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार के पास राम मंदिर पर फैसला करने की शक्ति है। कहा कि, ‘हमने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की बात पर ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन किया था। अब राम मंदिर बनना चाहिये। अयोध्या में तो भव्य मंदिर बनेगा ही।’

Related posts

रघुनाथ सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा, टिकट ना मिलने पर जताई नाराज़गी

Rahul

मुख्यमंत्री योगी का राज्यकर्मचारियों को दिवाली का तोहफा

Samar Khan

साक्षी महाराज ने EC को दिया जवाब, कहा बयान पर अब भी कायम

shipra saxena