देश पंजाब भारत खबर विशेष

स्कूटी सीखना पड़ा मंहगा, हुआ ऐसा हादसा कि मौके पर ही हो गई मौत

Dead स्कूटी सीखना पड़ा मंहगा, हुआ ऐसा हादसा कि मौके पर ही हो गई मौत

जालंधर। जालंधर में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ, जब यहां बीएसएफ कॉलोनी के बाहर एक व्यक्ति पत्नी को स्कूटी ड्राइव करना सिखाने के लिए निकला था। अचानक स्कूटी चला रही महिला का संतुलन बिगड़ा और उसने सीधे आगे जा रहे ट्रक में टक्कर मार दी।
महिला की पहचान जनता कॉलोनी की रहने वाली 42 साल की शशि पत्नी सुदेश कुमार के रूप में हुई है। 50 वर्षीय सुदेश कुमार मंगलवार सुबह करीब 6 बजे बीएसएफ कॉलोनी के सामने पत्नी शशि को एक्टिवा सिखा रहे थे। सुदेश ने रोड पर आकर एक्टिवा शशि को चलाने के लिए दे दी। दोनों अभी मकसूदां के पास पहुंचे थे कि मंडी से निकलकर आगे चल रहे एक ट्रक में स्कूटी की टक्कर हो गई। सुदेश ट्रक के पीछे से टकराया जिससे उसके सिर पर सीरियस इंजरी आई है, मगर ट्रक का पहिया शशि के ऊपर से गुजर गया। राहगीरों ने दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने शशि को मृत घोषित कर दिया।
उधर इस घटना की जानकारी थाना-2 की पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुदेश के बयान दर्ज किए हैं। सुदेश ने पुलिस को कहा कि ट्रक चालक की कोई गलती नहीं है। उसकी पत्नी शशि एक्टिवा चलाते समय एकदम आउट ऑफ कंट्रोल हो गई, जिस कारण यह हादस हुआ है। पुलिस ने धारा 174 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Related posts

इन लोगों को है कोरोना से जान का सबसे ज्यादा खतरा, WHO ने दी चेतावनी

Rahul

वाजपेयी के कार्यकाल में बगैर परेशानी के हुआ तीन राज्यों का गठन,

mahesh yadav

पाकिस्तान ने अखनूर सेक्टर में किया सीजफायर का उल्लंघन

bharatkhabar