#Meerut Breaking News featured देश यूपी

शहीद केतन का पार्थिव शरीर पहुंचा मेरठ, मां ने रोते हुए पूछा, ‘तूने तो आने का वादा किया था’

ketan mejor शहीद केतन का पार्थिव शरीर पहुंचा मेरठ, मां ने रोते हुए पूछा, ‘तूने तो आने का वादा किया था’
  • संवाददाता, भारत खबर

मेरठ। कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से मुठभेड़ में मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर आज मेरठ लाया गया इसके बाद सेना के अधिकारियों एवं शासन व प्रशासन के लोगों का जमावड़ा लग गया। मेरठ के सूरजकुड पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद मेजर केतन के पिता रविंद्र शर्मा और उनकी माता का रोते-रोते बहुत बुरा हाल हो गया। मां ने रोते हुए कहा, ‘बेटा तूने तो आने का वादा किया था धोखा देकर चला गया।’

शहीद केतन के घर पहुंचे आर्मी अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के अंत नगर में एक मकान के अंदर तीन आतंकवादी घुस गए थे जहां मेजर केतन शर्मा अपनी टीम के साथ ऑपरेशन को अंजाम देने पहुंचे, दोनों तरफ से फायरिंग हुई और केतन शर्मा अपनी टीम के साथ मकान में घुसे दो आतंकवादियों को मौके पर मार गिराया, लेकिन एक आंतकवादी भागने लगा तभी केतन शर्मा व उनकी टीम ने उसपर फायरिंग की इसी दौरान जवाबी फायरिंग में केतन शर्मा को गोली लगी, मौके पर ही वो शहीद हो गए, दो अन्य साथी भी घायल हो गये। लेकिन उनकी टीम ने तीसरे आंतकवादी को भी मार दिया।

2012 में बने थे लेफ्टिनेंट

शहीद मेजर केतन शर्मा 2012 में लेफ्टिनेंट बने थे और उसके बाद में मेजर बन गए थे, परिवार मे अकेले ही थे उनके सिर्फ एक छोटी बहन थी जिसकी शादी दिल्ली मे हुई है। केतन शर्मा की शादी छ: साल पहले दिल्ली मै हुई है, उनकी पत्नी ईरा हैं व बेटी कायरा चार साल की है। केतन शर्मा एक हफ्ते पहले छुट्टी में अपने घर कंकरखेड़ा आए थे।

कल दोपहर पहुंचेगा केतन का शव

शहीद केतन शर्मा का शव कल दोपहर करीब बारह बजे शहीद मेजर केतन शर्मा का पार्थिव शव उनके कंकरखेड़ा आवास पर पहुंचेगा। उनकी पत्नी और बेटी दिल्ली में हैं।

Related posts

किसी भी बटन को दबाने पर निकल रही है भिंड में भाजपा के नाम की पर्ची

shipra saxena

उत्तर प्रदेशःसेंट मेरी स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भव्य झांकियों का आयोजन किया गया है

mahesh yadav

चुनावों के लिए भाजपा की खास रणनीति, प्रधानमंत्री करेंगे पूरे देश में सभा

bharatkhabar