featured Breaking News देश भारत खबर विशेष

अयोध्या पहुंचे उद्धव ठाकरे, रामलला के दर्शन करने जाएंगे मंदिर स्थल

uddhav thakre ayodhya अयोध्या पहुंचे उद्धव ठाकरे, रामलला के दर्शन करने जाएंगे मंदिर स्थल

नई दिल्ली। शिवसेना नेता शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने सांसदों के साथ रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं उनका स्पष्ट कहना है कि इसे राजनीति के चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है, हालाकि लोकसभा चुनावों से पहले ही उन्होंने कहा था कि वो रामलला का दर्शन करेंगे।
गौरतलब है कि विपक्षी इसे राम मंदिर बनाने के लिए दबाव बनाने की श्रंखला से जोड़ रहे हैं। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत का कहना है कि जिन लोगों को उद्धव जी यात्रा में राजनीति नजर आ रही है उनके विषय में वो कुछ नहीं कहना चाहेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि राम मंदिर का मुद्दा उनकी पार्टी के लिए नया नहीं है। पार्टी का स्पष्ट मत रहा है कि अब इस संबंध में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए।
जब उनसे पूछा गया कि अदालत की तरफ से मध्यस्थता की जा रही है तो आप लोग इस तरह की बात क्यों करते हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि क्या ये संभव हो सकेगा कि मध्यस्थों की बात पर सभी लोग सहमत होंगे। इस समस्या का सिर्फ एक ही समाधान है कि अदालत इस विषय पर जल्द से जल्द फैसला सुनाए।

Related posts

अमरनाथ हादसे में बिहार के चार श्रद्धालुओं की मौत

Srishti vishwakarma

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की सख्ती, माओवादियों ने जनता से की बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ लड़ने की गुहार

Shubham Gupta

एक करोड़ रुपए के अलकतरा घोटाला मामले में पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास को चार साल की कैद

rituraj