उत्तराखंड

पतंजलि के प्राडक्ट अब बाजारों में भी बिकेगा, देखें कैसे बदला नियम

patanjali पतंजलि के प्राडक्ट अब बाजारों में भी बिकेगा, देखें कैसे बदला नियम

एजेंसी, देहरादून। बाबा रामदेव की कम्पनी पतंजलि के उत्पाद अब बाजारों में भी विकने के लिए तैयार है पहले ये उत्पाद केवल सीमित स्टोर पर मिलते थे। अब लगभग सभी उत्पाद खुले बाजार में उतार दिए गए हैं। दूध, दही, धी, मक्खन तो चाय की दुकानों पर भी उपलब्ध कराए गए हैं।
पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि सभी सौंदर्य प्रसाधन, आटा, दाल, चावल, टूथपेस्ट, तेल आदि अभी तक पतंजलि के स्टोर पर उपलब्ध थे। पतंजलि के साबुनों की जबरदस्त मांग है। अब ये सभी शहरों के बाजारों में पहुंचा दिए गए हैं। वितरण के लिए जिला, तहसील, शहर और ब्लॉक तक वितरक नियुक्त कर दिए गए हैं।
सामान्य दवाइयां चूर्ण आदि बाजार में हैं, लेकिन आयुर्वेदिक दवाएं केवल पतंजलि के स्टोर पर ही मिलेंगी। उत्पादन बढ़ाने के लिए नई इकाइयों में काम शुरू हो चुका है। अलबत्ता बाजारों में सभी औषधियां उपलब्ध नहीं कराई गई।

Related posts

जहरीली शराब मामले मे अधिकारियों पर कार्यवाही जल्द:-नरेश बंसल

bharatkhabar

सभी के लिए अनिवार्य है आधार कार्डः अपर जिलाधिकारी

kumari ashu

नसबंदी से गई कांग्रेस, नोटबंदी से जाएगी भाजपा!

Rani Naqvi