उत्तराखंड

नसबंदी से गई कांग्रेस, नोटबंदी से जाएगी भाजपा!

currency ban is the cause of baby death father dont have 100 rupees note नसबंदी से गई कांग्रेस, नोटबंदी से जाएगी भाजपा!

नैनीताल। केंद्र सरकार द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले पर बोलते हुए उत्तराखण्ड की वित्त मंत्री इंदिरा ह्रदयेश ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार नसबंदी से गई थी, लेकिन बीजेपी की सरकार नोटबंदी के कारण जाएगी।

नोटबंदी के मामले पर संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लोगों के हित में काम कर रही है और भाजपा सिर्फ आरोप लगाने में जुटी हुई है। चुनावों के समय भाजपा जमीन तलाशने की कोशिश करेगी की आखिरकार उसके वोट कहां है।

currency-ban-is-the-cause-of-baby-death-father-dont-have-100-rupees-note

सूबे आर्थिक हालात ठीक नहीं

राज्य में कर्मचारियों को वेतनमाह ना मिलने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के आर्थिक हालात सही नहीं है। राज्य के हर जिले के लिए 5 सौ करोड़ रुपए की आवश्यकता है, लेकिन वर्तमान में ऐसा कर पाना अभी संभव नहीं है।

Related posts

वायु प्रदूषण से निपटने के लिए वर्टिकल गार्डन होगा बेहतर विकल्प-पर्यावरणविद

mahesh yadav

वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम, मुख्य सचिव ने की विभागियों सचिवों के साथ समीक्षा बैठक

lucknow bureua

गोल्ज्यू देवता के मंदिर पहुंचे CM त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य की खुशहाली की कामना की

Aman Sharma