Breaking News featured देश राज्य

गृह मंत्रालय ने बंगाल पर जारी की एडवायजरी, बंगाल सरकार ने कहा सब कुछ नियंत्रण में

mamata banerji amit shah गृह मंत्रालय ने बंगाल पर जारी की एडवायजरी, बंगाल सरकार ने कहा सब कुछ नियंत्रण में

नई दिल्ली। बंगाल की राजनीति में आए भूचाल के बाद अब गृह मंत्रालय ने एडवायजरी जारी की है। इसमें ममता सरकार को नागरिकों में विश्वास बनाए रखने में विफल बताया था। जवाब में पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी ने गृह मंत्रालय एक पत्र में कहा कि राज्य में हालात नियंत्रण में हैं। पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी मलय कुमार ने पत्र में लिखा- चुनाव के बाद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हिंसा की गई थी।
मलय कुमार ने आगे लिखा- राज्य में स्थिति नियंत्रण में है और इस प्रकार की घटनाओं के आधार पर राज्य में कानून व्यवस्था को असफल नहीं माना जा सकता. नजात पुलिस स्टेशन और 24 परगना पुलिस स्टेशन में हिंसक घटनाएं हुई थीं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई भी जारी है।
टीएमसी ने कहा कि गृह मंत्रालय ने बिना जमीनी हकीकत को जाने पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके अलावा टीएमसी ने भी गृह मंत्रालय की एडवाइजरी पर कड़ी आपत्ति जताई है, गृह मंत्रालय को लिखे पत्र में टीएमसी ने एडवाइजरी वापस लेने के लिए कहा है। सत्तारूढ़ टीएमसी ने आगे कहा- बतौर राष्ट्रीय पार्टी हम ये पूछना चाहते हैं कि इस प्रकार की एडवाइजरी यूपी सरकार के खिलाफ क्यों नहीं जारी की गई जहां यादव समुदाय के 25 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई।

Related posts

राधा मोहन सिंह ने लॉसुहट्न में जैविक फार्म का दौरा किया

mahesh yadav

रोड एक्सीडेंट से बचने के लिए उपायों को दी जाए प्राथमिकता : गडकरी

shipra saxena

Good News: अब यूपी के अस्पतालों में कोरोना रिपोर्ट दिखाना जरूरी नहीं

Shailendra Singh