उत्तराखंड

चुनावों की तैयारी में जुटा यूके, निकाय चुनावों में दिलचस्प होंगे आंकड़े

election2019 chunaav2 चुनावों की तैयारी में जुटा यूके, निकाय चुनावों में दिलचस्प होंगे आंकड़े

देहरादून। लोकसभा चुनावों के बाद अब निकाय चुनावों की तैयारी शुरू हो गई है। हाईकोर्ट के आदेशानुसार 15 जुलाई से पहले दोनों जगह चुनाव करा देने की है। श्रीनगर और बाजपुर नगर पालिका परिषदों के चुनावों में इस बार दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की अपनी तैयारियां हैं। इन स्थितियों के बीच, सियासी दल भी चुनावी चुनौती के लिए चौकन्ने होने लगे हैं। दोनों ही निकायों के चुनाव दिलचस्प होने की उम्मीद है।
इसकी वजह ये है कि त्रिवेंद्र सरकार के दो मंत्रियों यशपाल आर्य और धन सिंह रावत के गृह क्षेत्र में ये चुनाव होने जा रहे हैं, जहां न चाहते हुए भी दोनों मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर रहेगी। वर्ष 2018 में हुए नगर निकाय चुनाव में मेयर/अध्यक्ष के पदों पर भाजपा ने 35, तो कांग्रेस ने 25 जगह जीत हासिल की थी। सबसे अहम कुर्सी पर कब्जा करके भाजपा और कांग्रेस दोनों ही नगर निकायों में जीत के अपने आंकडे़ को और समृद्ध करना चाहती हैं। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के अनुसार, सरकार हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए जल्द से जल्द दोनों जगह चुनाव कराने जा रही है।
श्रीनगर महिला और बाजपुर सामान्य होगी सीट
शहरी विकास विभाग ने श्रीनगर नगर पालिका अध्यक्ष की सीट को महिला आरक्षित घोषित किया है, जबकि बाजपुर सामान्य सीट रहेगी। संबंधित अधिसूचना पर आज कल आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।

Related posts

उत्तराखंड: धनतेरस के अवसर पर बागेश्वर में हुई जमकर खरीदारी

Breaking News

कुंभ उपासना का केंद्र और भावना का विषय है- सीएम तीरथ रावत

pratiyush chaubey

काशी की तर्ज पर उत्तरकाशी में भी होगी गंगा आरती

kumari ashu