देश featured भारत खबर विशेष राज्य

केरल के तटीय इलाकों में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, आठ दिन की देरी से पहुंचा मानसून

kerala raining barish केरल के तटीय इलाकों में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, आठ दिन की देरी से पहुंचा मानसून

नई दिल्ली। मानसून का इंतजार कर करीब एक हफ्ते से हो रहा है लेकिन समय से देरी से आने वाले मानसून ने जब दस्तक दी तो पूरे केरल को जगमग्न कर दिया।
IMD के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्रा ने बताया, ‘मॉनसून ने आज (8 जून) केरल में दस्तक दे दी है।’ केरल के तमाम इलाकों में अच्छी बारिश शुरू हो गई है। वैसे मॉनसून में देरी का सीजन में कुल हुई बारिश से कोई संबंध नहीं है। यह जरूरी नहीं कि मॉनसून के दस्तक देने में देरी से सीजन में बारिश भी कम होगी। हालांकि, केरल इस देरी की वजह से देश के दूसरे हिस्सों में भी मॉनसून देरी से पहुंचेगा।
मॉनसून का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। देश का ज्यादातर हिस्सा सिंचाई के लिए बारिश पर निर्भर है। पश्चिम और दक्षिण भारत के ज्यादातर जलाशयों में पानी का स्तर काफी नीचे पहुंच जा चुका है। सिंचाई के वैकल्पिक साधन नहीं होने की वजह से ज्यादातर ग्रामीण भारत 4 महीने चलने वाले मॉनसून सीजन पर निर्भर है। मॉनसून सीजन में सालाना बारिश का 75 प्रतिशत पानी बरसता है।

Related posts

सामुदायिक भवन के उद्घाटन में उत्तराखंड सरकार पर झूठा श्रेय लेने का आरोप

Samar Khan

हिरासत में पाक अफसर, सेना से जुड़े दस्तावेज लीक करने का आरोप

shipra saxena

37 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं ,प्रदेश में 98 प्रतिशत रिकवरी रेट

sushil kumar