Breaking News featured यूपी हेल्थ

37 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं ,प्रदेश में 98 प्रतिशत रिकवरी रेट

coronavirus 37 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं ,प्रदेश में 98 प्रतिशत रिकवरी रेट

 

उत्तर प्रदेश में कोरोना से संबंधित कि राहत की खबर सामने आ रही है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में एक भी कोरोनावायरस संक्रमित एक भी मरीज नहीं है। इसके साथ-साथ प्रदेश की कोरोनावायरस रिकवरी रेट 98% प्रतिशत पहुंच गया है। इसके बाद शासन प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

37 जिलों में बीते 24 घंटे में एक भी नया मरीज नही,मौत का आंकड़ा भी शून्य

उत्तर प्रदेश में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे घटती जा रही है। जिसके बाद बीते 24 घंटे में 37 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आया। इन आंकड़ों के सामने आने के बाद चिकित्सकों व अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। इसके साथ-साथ प्रदेश भर पर बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। बताते चलें बीते दिनों कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही थी। लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अब लगातार गिरावट हो रही है। तो वहीं बीते 24 घंटे में 37 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित सामने नहीं आया तो वहीं कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी नहीं हुई।

प्रदेश में 3306 कोरोना के सक्रिय मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के अब सिर्फ 3306 सक्रिय मामले हैं। जिनमें से गंभीर मरीजों को L 3 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। तो वही सामान्य लक्षण वाले मरीजों को घर पर आईसोलेट कर तमाम तरह की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही। इससे संबंधित जानकारी साझा करते हुए अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश भर में 3306 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। इन सभी पर स्वास्थ विभाग की नज़र है। इसके अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तमाम तरह की स्वास्थ्य सेवाएं इन सभी मरीजों को दी जा रही है।

प्रदेश में अब तक 8691 लोगों की हो चुकी है कोरोना से मौत

बीते साल मार्च से शुरू हुए कोरोना का प्रकोप ऐसा रहा कि प्रदेश भर में 8691 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने साझा करते हुए बताया कि प्रदेश भर में अब तक 8696 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है। लेकिन इन सबके बीच राहत वाली बात यह है कि बीते कई दिनों से उत्तर प्रदेश में 5 से अधिक मौतें कोरोना से नहीं हो रही है। जिससे साफ है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं।जिससे कि उनके जीवन को बचा पाने में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सफल हो रहा है।

Related posts

अपोलोमेडिक्स ने 3D प्रिंटिंग से बनाई सिर की टूटी हड्डी

sushil kumar

अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बसपा पर जमकर बोला हमला

piyush shukla

महाराष्ट्र की 288 व हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर हुआ मतदान, देखें कहां कितने वोट पड़े

Trinath Mishra