खेल भारत खबर विशेष

मैदान ऐसा क्या हुआ कि शानदार पारी का का इजहार भी नहीं कर सके जेसन

england batsman jesan मैदान ऐसा क्या हुआ कि शानदार पारी का का इजहार भी नहीं कर सके जेसन

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए खेल जीवन का 9वां शतक बनाया। जेसन रॉय ने शुरुआत से ही अक्रामकता बनाए रखा और बांग्लादेशी गेंदबाजों को सबक सिखाया। जेसन रॉय ने बांग्लादेश के खिलाफ 121 गेंदों में 153 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
बल्लेबाजी के दौरान जेसन एक ही ओवर में तीन छक्के लगाने के बाद चौथे की तैयारी में थे कि तभी बंग्लादेश के कप्तान मसरफे मुर्तजा के हाथों कैच आउट हो गए। शतक पूरा करने के बाद जेसन अंपायर से टकरा गए जिसकी वजह से थोड़ी देर के लिए अपने शतक का जश्न भी मना पाए थे।
बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान 27वां ओवर लेकर आए उन्हीं के ओवर में जेसन रॉय ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाया लेकिन इस दौरान रन लेते समय वे मैदान पर बॉलिंग एंड पर खड़े अंपायर जोइल विल्सन से टकरा गए। इस तरह जेसन रॉय का शतक तो हो गया लेकिन जब तक उन्हें इस बात की संतुष्टिन नहीं मिली कि अपंयार सही सलामत हैं तब तक उन्होंने अपने इस शतक का जश्न नहीं मनाया।

Related posts

झारखण्ड विधानसभा चुनावों में देवघर हिन्दू धर्म के लोगों के साथ किया जा रहा ये काम

Trinath Mishra

फाफ डुप्लेसिस ने किया खुलासा, 2011 विश्व कप में मिली थी जान से मारने की धमकी

pratiyush chaubey

इस्लामिक स्टेट खुले में बेच जा रहीं महिलाएं, गुलामी, निलामी के बाद पेट में ही खत्म कर दिये जाते बच्चे, आपकी रूह कांपा देगी ये हकीकत..

Mamta Gautam