Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

भीषण गर्मी से राहत, बारिश ने गर्मी पर लगाया थोड़ी देर के लिए ब्रेक, तूफान भी हुआ तेज

hot summer session भीषण गर्मी से राहत, बारिश ने गर्मी पर लगाया थोड़ी देर के लिए ब्रेक, तूफान भी हुआ तेज

नई दिल्ली। गर्मी ने अपने पांव पसारे है तो ऐसे में राहत के लिए मानसून का भी इंतजार किया जा रहा है। भारत के राज्रूों में गर्मी ने प्रचंड रुख अख्तियार किया हुआ है। हालांकि कल हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई और अधिकतम तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।
दिल्ली में लू का कहर जारी है शहर के कुछ हिस्सों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के स्तर को छू गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और जम्मू में भी भीषण गर्मी जारी है।
मौसम विभाग बोला केरल में 8 अप्रैल तक आएगा मानसून
चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा कि केरल में मानसून एक हफ्ते की देरी हो से आने की संभावना है और अब इसके आठ जून तक दस्तक देने की संभावना है। बता दें कि मानसून एक जून को केरल में पहुंच जाता है और इसके साथ ही आधिकारिक तौर पर चार महीने के बारिश के मौसम का आगाज होता है।

Related posts

जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव तय करेगा विधानसभा की राह, जानिए कैसे

Aditya Mishra

लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक की कोरोना से मौत

Aditya Mishra

एनवी रमणा होंगे देश के अगले CJI, चीफ जस्टिस बोबडे ने भेजा नाम

Saurabh