उत्तराखंड बिहार मध्यप्रदेश

उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और बिहार में मानसून देगा राहत, बारिश के साथ आएगा तूफान भी

uttarakhand mansun weather raini seseon उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और बिहार में मानसून देगा राहत, बारिश के साथ आएगा तूफान भी
  • संवाददाता, भारत खबर

देहरादून। गर्मी की चपेट में पूरा भारत है ऐसे में उत्तराखण्ड की ओर सबकी निगाहें टिकीं हैं, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि यहां के कई हिस्सों में बारिश के साथ तूफान आने की संभावना है जिससे मौसम में ठेडक आ सकती है।
उत्तराखंड में गढ़वाल क्षेत्र के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे तापमान में कमी आयी और पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोगों को राहत मिली. देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश और पौडी में रूक-रूक बारिश हुई, जबकि ऋषिकेश के पास तपोवन और तीन धारा जैसे स्थानों पर ओले भी गिरे. पिछले कई दिनों से प्रदेश में, खास तौर पर मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे लोग बेहाल हो रहे हैं।

बिहार में आंशिक बदली, बारिश के आसार नहीं

बिहार की राजधानी पटना और आसपास के हिस्सों में गुरुवार को सुबह आंशिक बादल छाए हुए हैं परंतु मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग ने एक-दो दिनों तक बारिश की संभावना से इंकार किया है. पटना का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राजधानी पटना में अभी एक-दो दिनों तक बारिश की उम्मीद नहीं है।

मप्र में लू का असर, तापमान 48 डिग्री पर पहुंचा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में गुरुवार को तेज गर्मी है. कई हिस्सों में लू का असर है. बीते 24 घंटों में राज्य में नौगांव सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 47.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राज्य के कई हिस्सों में लू का असर बना हुआ है. राज्य में बीते 24 घंटों में नौगांव सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 47.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Related posts

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्री की पत्नी के निधन पर जताया शोक, पत्रकार दीप जोशी का भी निधन

Aman Sharma

बिहार में नववर्ष पर हिंसा- कई लोगों के घायल होनें की आशंका

mohini kushwaha

बिहार: पद्मावती के विरोध में उतरे बीजेपी विधायक, कहा- फिल्म पर लगा है दाउद का पैसा

Breaking News