उत्तराखंड

देहरादून में नौ घंटे रूट रहेगा डायवर्ट, आईएमए परेड का होगा पूर्वाभ्यास, घर से संभलकर निकलें

rout divert देहरादून में नौ घंटे रूट रहेगा डायवर्ट, आईएमए परेड का होगा पूर्वाभ्यास, घर से संभलकर निकलें

देहरादून। देहरादून में आज रूट डायवर्ट रहेगा और आईएमए के पूर्वाभ्यास होगा। प्रेमनगर की तरफ जाने वाला यातायात सुबह और दोपहर के समय करीब नौ घंटे तक डायवर्ट रहेगा। एसएसपी निवेदिता कुकरेती के अनुसार परेड के दौरान आईएमए की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेगा।

पुलिस ने बुधवार को याताया डायवर्ट प्लान जारी कर दिया है। रूट प्लान के मुताबिक आज तड़के पांच से लेकर 11:30 और दोपहर में तीन से शाम 5:30 बजे तक विकासनगर रोड का यातायात डायवर्ट रहेगा।

इस प्रकार रहेगा डायवर्ट प्लान

  • प्रेमनगर से शहर की तरफ जाने वाले वाले वाहनों को आईएमए एमटी सेक्शन गेट से डायवर्ट कर रांगणवाला बैरियर से निकाला जाएगा।
  • देहरादून से विकासनगर जाने वाले यातायात को बल्लूपुर से बल्लीवाला, जीएमएम रोड, कमला पैलेस से शिमला बाईपास के रास्ते निकाला जाएगा।
  • बल्लूपुर से आने वाले समस्त वाहनों को रांगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बेरी के रास्ते प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर भेजा जाएगा।
  • देहरादून से विकासनगर और हरबर्टपुर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से भेजा जाएगा।
  • विकासनगर से आने वाले भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए देहरादून भेजा जाएगा।

Related posts

देहरादून पहुंच सोनी ने कसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पेंच

piyush shukla

Uttarkashi Tunnel Rescue: सिल्क्यारा टनल में फंसे हुए 41 मजदूरों को सुरक्षित निकाला बाहर, 17 दिन बाद मिली सफलता

Rahul

उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले 589 नए संक्रमित, 31 की मौत, 3354 लोग ठीक

pratiyush chaubey