उत्तराखंड

देहरादून में नौ घंटे रूट रहेगा डायवर्ट, आईएमए परेड का होगा पूर्वाभ्यास, घर से संभलकर निकलें

rout divert देहरादून में नौ घंटे रूट रहेगा डायवर्ट, आईएमए परेड का होगा पूर्वाभ्यास, घर से संभलकर निकलें

देहरादून। देहरादून में आज रूट डायवर्ट रहेगा और आईएमए के पूर्वाभ्यास होगा। प्रेमनगर की तरफ जाने वाला यातायात सुबह और दोपहर के समय करीब नौ घंटे तक डायवर्ट रहेगा। एसएसपी निवेदिता कुकरेती के अनुसार परेड के दौरान आईएमए की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेगा।

पुलिस ने बुधवार को याताया डायवर्ट प्लान जारी कर दिया है। रूट प्लान के मुताबिक आज तड़के पांच से लेकर 11:30 और दोपहर में तीन से शाम 5:30 बजे तक विकासनगर रोड का यातायात डायवर्ट रहेगा।

इस प्रकार रहेगा डायवर्ट प्लान

  • प्रेमनगर से शहर की तरफ जाने वाले वाले वाहनों को आईएमए एमटी सेक्शन गेट से डायवर्ट कर रांगणवाला बैरियर से निकाला जाएगा।
  • देहरादून से विकासनगर जाने वाले यातायात को बल्लूपुर से बल्लीवाला, जीएमएम रोड, कमला पैलेस से शिमला बाईपास के रास्ते निकाला जाएगा।
  • बल्लूपुर से आने वाले समस्त वाहनों को रांगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बेरी के रास्ते प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर भेजा जाएगा।
  • देहरादून से विकासनगर और हरबर्टपुर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से भेजा जाएगा।
  • विकासनगर से आने वाले भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए देहरादून भेजा जाएगा।

Related posts

अलकनंदा नदी के कटाव से खतरे में आया बद्रीशपुरी

Pradeep sharma

देवभूमि हरिद्वार में 14 जनवारी से शुरू होगा कुंभ, मकर संक्रांति पर देवप्रयाग संगम पर साधु-संत कर सकेंगे स्नान

Aman Sharma

बारिश ने अख्तियार किया रौद्र रूप, मकान हो रहे जमींदोज, प्रशासन अलर्ट

Trinath Mishra