#Meerut यूपी

राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन करें दिव्यांगजन

sm anil dhingra meerut राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन करें दिव्यांगजन

संवाददाता, मेरठ। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मेरठ अनिल कुमार ने बताया कि कि 03 दिसम्बर, 2019 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों/स्वनियोजित दिव्यांगजन, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेंसी, सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति/सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणास्रोत, सृजनशील दिव्यांग बालक/बालिका, दिव्यांग खिलाडियों, दिव्यांगजन हेतु बाधारहित वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवायें प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला इत्यादि श्रेणी के राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगें। उन्होंने बताया कि पुरस्कारों हेतु 12 विभिन्न श्रेणियों की व्यवस्था की गयी है तथा पुरस्कार की धनराशि रू 5,000/- से बढ़ाकर रू0 25,000/- कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार के संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.uphwd.gov.in अथवा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय, मेरठ के दूरभाष नं0 0121-2641406 से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा है कि इच्छुक व्यक्ति द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन समस्त प्रपत्रों के साथ जनपद स्पर पर 15 जुलाई, 2019 तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन मेरठ के कार्यालय में जमा किये जायेंगे।

Related posts

उत्तर प्रदेश मेट्रो को नए प्रबंध निदेशक की तलाश, मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

Aditya Mishra

कई मांगों को लेकर किसानों ने की नोएडा के सेक्‍टर 69 से दिल्‍ली के किसान गेट की तरफ कूच

Rani Naqvi

महिला सुरक्षा के दावे फिर हुए खोखले साबित, कैबिनेट मंत्री की बहन के अपहरण की हुई कोशिश

piyush shukla