#Meerut यूपी राज्य

उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकता: महेश चन्द्र शर्मा

dm meerut उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकता: महेश चन्द्र शर्मा

संवाददाता, मेरठ। बचत भवन में जिला उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी नगर महेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में से एक है। उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे तथा बताया कि प्रदेश सरकार ने उद्योग एवं पंूजी निवेश के प्रोत्साहन के लिए औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन की नीति से कार्य कर रही है। इस अवसर पर 06 प्रकरणों पर एक-एक कर विस्तार से चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।
अपर जिलाधिकारी नगर महेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि उद्योगो का भरपूर संरक्षण देना सरकार की प्राथमिकता है इसलिए अधिकारी उद्योगों के प्रति सकारात्मक भावना अपनायें और उनको सभी सुविधाए उपलब्ध कराकर फलने फूलने का अवसर दें।
बैठक में उद्यमियों ने मोहकमपुर इण्डस्ट्रीयल एरिया फेज 1 मंे नालों की सफाई कराने, कुण्डा इण्डस्ट्रियल क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत कर सड़क को दुरूस्त कराने, मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा लोहिया नगर पाकेट एफ में विकास कार्य कराने, बैंक द्वारा गलत तरीके से काटी गयी धनराशि को वापस कराने, ग्राम इंचैली उद्यम क्षेत्र की भूमि को कब्जा मुक्त कराने सम्बंधी अनेक समस्या अपर जिलाधिकारी नगर के समक्ष प्रस्तुत की जिस अपर उन्होंने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से विस्तार से चर्चा करते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसडीएम सदर कमलेश कुमार गोयल, उपायुक्त उद्योग वी0के0 कौशल, अधिशासी अभियंता डीएस तोमर, एटीपी गौरकी, एलडीएम संजीव कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत संजीव राणा व यूपी एसआईडीसी, प्रदूषण, वाणिज्यकर, नगर निगम, सहित एमएस जैन, राकेश रस्तौगी, मैनपाल सिंह, राज कुमार बंसल, सुदेश अग्रवाल, मतीन अहमद अंसारी सहित अन्य अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।

Related posts

अदालत से सीबीआई ने बोफोर्स दलाली की जांच वाली अर्जी ली वापस, जानें क्या है वजह?

bharatkhabar

जीरो वोट मिलने का दावा करने वाली शबाना निकली झूठी, आयोग ने बताया मिले है 87 वोट

Breaking News

कर्नाटक के मंदिर में सो रहे तीन साधुओं की पत्थरों से मारकर हत्या

Trinath Mishra