नई दिल्ली। सूबे में अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़े हुए हैं कि अब उन्होने केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री की बहन की ही दिन दहाड़े किडनैप करने की कोशिश कर डाली। इस दौरान उन्होने बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी दी। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। ये सारा मामला केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के परिवार का है। उनकी बहन बरेली में एक मेरा हक नामक फाउंडेशन चलाती हैं। जो कि 3 तलाक पीड़ित मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्य पीड़िताओं के लिए काम करता है। बताया जा रहा है कि उनको काफी समय से धमकियां मिल रही थीं।

पुलिस के मुताबिक फरहत नकवी सिविल लाइन्स स्थित परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक के बाद वापस रिक्शे से लौट रही थीं। इसी दौरान चौकी चौराहे पर कार सवार बदमाशों ने पहले रिक्शा रोक फिर उन्हे उठाने की कोशिश की चीख-पुकार के बाद बदमाश तो चलते बने लेकिन हादसे का शिकार हुई फारहत काफी डरी-सहमी हैं। उन्होने ने घटना की शिकायत जिले के कप्तान से की इसके बाद पुलिस ने इस पूरे वाकिए की जांच करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने फरहत को जाते जाते देख लेने की धमकी दी है। जिसके बाद पूरा नकवी परिवार सकते में आ गया है। पुलिस की ओर से मीडिया को दी गई जानकारी में अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकती है। पुलिस घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त फरहत काफी डर गई थी। जिस वहज से गाड़ी का नम्बर उन्हे अभी याद नहीं आ रहा है। फिलहाल पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए अपनी खोज में लगी हुई है। पुलिस सभी सूत्रों को खंगाल रही है।