देश भारत खबर विशेष राज्य शख्सियत

‘आत्ममुग्ध फ्यूज बल्बों की चमकदार विदाई’ कुमार विश्वास का जबरदस्त कमेंट

kumar vishwas kavi ‘आत्ममुग्ध फ्यूज बल्बों की चमकदार विदाई’ कुमार विश्वास का जबरदस्त कमेंट

नई दिल्ली : गुरुवार को जारी मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी सत्ता पर दोबारा काबिज होते दिख रही है। जारी मतगणना के बीच एनडीए गठबंधन 300 के पार और कांग्रेस 100 से आगे दिख रही है। इस चुनाव में पंजीकृत 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
इस बीच देश के जानेमाने कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है – ‘चुनावी-परिणाम, एक्ज़िट पोल और देश की वृहद आशाओं के अनुसार ही आ रहे हैं किंतु आज से इतिहास का एक नया कूड़ेदान प्रतीक्षारत भी है कुछ तथाकथित स्वनामधन्य “लोकतंत्र-रक्षकों” के परम-पतन हेतु ! आत्ममुग्ध फ्यूज बल्बों की इस उर्जा-स्खलित झालर को चमकदार विदाई।
गौर हो कि देश के चुनाव आयोग ने 10 मार्च को लोकसभा की 543 सीटों के लिये चुनाव कार्यक्रम घोषित किया था। चुनाव प्रचार के दौरान तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट पर धन बल का अत्यधिक उपयोग किए जाने की शिकायतों के कारण आयोग ने इस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया था। आयोग ने देश में 4000 से अधिक मतगणना केन्द्र बनाये हैं। मतगणना केन्द्रों से प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ऑनलाइन सिस्टम के जरिये मतगणना के रुझानों को अपडेट करेंगे।
भारतीय संसदीय चुनाव में यह अब तक का सर्वाधिक मतदान है। लोकसभा चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के परिणामों का मिलान पेपर ट्रेल मशीनों से निकलने वाली पर्चियों से किया जाएगा। चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे प्रमुख नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा विभिन्न केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित विभिन्न दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं।

Related posts

तीन तलाक धर्म का मूल हिस्सा है या नहीं होगी समीक्षा: सुप्रीम कोर्ट

kumari ashu

उप्रः मुंह में राम बगल में घोटाला,भाजपा के आला पदाधिकारियों ने किया खाद्य घोटाला

mahesh yadav

यूपी ATS के हाथ लगी बड़ी सफलता, इकोनॉमिक फ्रॉड का खुलासा कर 14 को किया गिरफ्तार

Aman Sharma