देश यूपी वीडियो

हरदोई में शोपीस बनी गौशाला, भूखे-प्यासे गोवंशो की हो रही मौत, प्रशासन मौन

goshala up हरदोई में शोपीस बनी गौशाला, भूखे-प्यासे गोवंशो की हो रही मौत, प्रशासन मौन

संवाददाता, हरदोई। गायों के नाम पर सरकार बनाने वाली योगी सरकार ने गौशाला के नाम पर जनता को मूर्ख बनाना शुरू कर दिया है। सरकार में भले ही गौ रक्षा के लिए लाख दावे किए जा रहे हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही दास्तां बयां कर रही है।

हरदोई जिले के माधौगंज विकास खंड के दौलतियापुर गांव में बनी पशु आश्रय किस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है यह साफ तौर पर तस्वीरों में दिख रहा है।

तेज धूप में भूख प्यास से दर्जनों गौवंशो की मौत हो चुकी है। पशु आश्रय में न तो चारे की व्यवस्था है और ना ही पानी की… आरोप है कि बेजुबान पशुओं को इनके अंदर बंद कर दिया जाता है और ना तो चारा दिया जाता है और ना ही पानी जिससे लगातार पशुओं की मौतें हो रही है लेकिन हरदोई का जिला प्रशासन इस मामले में चुप्पी साध रखी है।

– आशीष सिंह की रिपोर्ट

Related posts

OMG!! ये क्या कह दिया सुब्रमण्यन स्वामी ने

Srishti vishwakarma

जम्मू के इतिहासिक मंदिरों में पहुंचे मनोज सिन्हा

Rajesh Vidhyarthi

Lucknow: दबंगों ने युवक को किया लहूलुहान, थाने में घंटों बैठा रहा, नहीं हुई सुनवाई

Aditya Mishra