Breaking News featured यूपी

लखनऊ का पूर्व शासक भी वोटिंग के लिए तैयार, थोड़ी देर में डालेंगे वोट

up election voting लखनऊ का पूर्व शासक भी वोटिंग के लिए तैयार, थोड़ी देर में डालेंगे वोट

लखनऊ। लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण के दौरान मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में आने वाले जसवंत नगर विधानसभा के सैफई मतदान केंद्र पर मैनपुरी से प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव वोट डालने के लिए अपने आवास पर पहुंच गए हैं। रामगोपाल यादव भी अपने आवास पर है। अखिलेश यादव के आने का इंतजार हो रहा है। इसी बूथ पर शिवपाल सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, सांसद तेज प्रताप यादव कन्नौज से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव भी वोट डालेंगे। सैफई मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
प्रशासन सैफई परिवार के वोट डालने का इंतजार कर रहा है। गौरतलब है कि मुलायम परिवार उत्तर प्रदेश पर पूर्व शासक रहा है और जनता के लिए कई ऐसी योजनाएं दी है जिनसे जनता का सीधे फायदा पहुंच रहा है। देखना यह है कि जनता क्रूा इस बार उन्हें दुबारा मौका देगी या उसका मूड बदलेगा।
सौ साल पार कर चुकी बुजुर्ग ने दिया वोट
यूपी के फिरोजाबाद में 101 वर्ष की बुजुर्ग महिला जगत प्यारी अपना मतदान करने आई थी। उनके पास कोई वोटर आईडी नहीं था। उनका कहना है मैं पढ़ी-लिखी नहीं हूं और इस उम्र में मैं कोई पहचान पत्र भी अपडेट नहीं करा सके। उन्होंने मतदान की काफी गुहार लगाई, लेकिन मतदान नहीं करने दिया गया।
फिरोजाबाद में ईवीएम और वीवीपैट में गड़बड़ियों से मतदान रुका
हिमायूंपुर श्यामा देवी इंटर कॉलेज बूथ संख्या 383 में मतदान शुरू होने से पहले ही ईवीएम मशीन खराब हो गई। किसी भी रूम में प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने से व्यवस्था चौपट हुई। 83 नंबर मशीन खराब होने के कारण लोग घर वापस लौट रहे हैं। फिरोजाबाद जिले के 311 नंबर पर बैलेट मशीन हुई खराब मोके पोल के समय हुई खराब। फिरोजाबाद के बूथ क्रमांक 330 पर लाइट का इंतजाम न होने से मोबाइल की रोशनी से कर रहे है मतदान कर्मी अपना काम।

Related posts

2 साल की उम्र से योग करना शुरू किया, और बन गया सबसे कम उम्र का योगा टीचर

Rahul

बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि पर बेटी को आयी मां की याद..

Rozy Ali

दिल्ली पुलिस को ई-मेल भेजकर पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी

mahesh yadav