Uncategorized Breaking News featured देश बिहार

आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के उम्मीदवार ने अर्द्धनग्न होकर किया नामांकन

namankan ardhnagn आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के उम्मीदवार ने अर्द्धनग्न होकर किया नामांकन

एजेंसी, रांची। इस बार लोकसभा चुनावों में कई प्रकार के नए रिकार्ड बने हैं और कई अलग अलग तरह के लोगों ने अपने हिसाब से नामांकन कराया जिससे उनको मीडिया कवरेज मिल सके। रांची के 61 वर्षीय अंजनी पांडे रांची लोकसभा सीट से चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं गुरुवार को वे अपने समर्थकों के साथ अर्धनग्न होकर समाहरणालय परिसर में नामांकन दाखिल करने पहुंचे। वर्तमान में वे झारखंड जेनरल कामगार यूनियन झारखंड प्रदेश के महामंत्री हैं।
वे बिहार के औरंगाबाद जिला स्थित कुटुम्बा प्रखंड के करमा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से वनस्पति विज्ञान में एसएससी व लॉ की डिग्री भी हासिल की है। छात्र आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद उन्होंने मजदूरों के हक व अधिकार की लड़ाई भी लड़ी। पांडे ने कहा कि चुनाव के तहत टोकन प्रोटेस्ट के बाद हम कपड़ा तो पहन ही लेंगे।
72 साल बाद जब सभी लोग नंगे हो गए हैं तो यह उनका टोकन प्रोटेस्ट है। हम मजदूर वर्ग के प्रत्याशी हैं। लोहरदगा से शनिया उरांव व पश्चिमी सिंहभूम से पुष्पा सिंकू भी लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। हमने आदिवासियों को 15 हजार एकड़ जमीन वापस कराई है। इस लोकसभा चुनाव में नीति-सिद्धांत के तहत हमारी जीत होगी। हम सभी जगह पदयात्रा करेंगे और लोगों को बताएंगे कि आजादी के 72 साल बाद भी आप कहां हैं।

Related posts

पूर्व विधायक की नाबालिग बेटी के साथ बाप-बेटे कर रहे थे महीनों से दुष्कर्म

lucknow bureua

कर्नाटक में चुनाव प्रचार थमा, शाह का दावा, बीजेपी जीतेगी 130 सीट

lucknow bureua

मुख्यमंत्री ने दिए कोविड-19 के रोगियों की रिकवरी दर को बेहतर करने के निर्देश

Rani Naqvi