Uncategorized Breaking News featured देश

भाजपा कार्यालय में जूता फेंकने वाले डाक्टर के पास है अकूत सम्पत्ति, आयकर की चल रही जांच

juta fek bjp pravakta2 भाजपा कार्यालय में जूता फेंकने वाले डाक्टर के पास है अकूत सम्पत्ति, आयकर की चल रही जांच

एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय में गुरुवार दोपहर को पार्टी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा पर एक शख्स ने जूता फेंका। जूता फेंकने वाले व्यक्ति का नाम शक्ति भार्गव बताया जा रहा। शक्ति भार्गव के पास से भार्गव हॉस्पिटल का विजिटिंग कार्ड मिला है, जिस पर उसने खुद को डॉक्टर- एमएस (सर्जरी) बताया है।
खबरों के मुताबिक शक्ति भार्गव कानपुर का रहने वाला है। शक्ति भार्गव पत्रकारों के बैठने वाली जगह पर पहली पंक्ति में बैठा था। जिस समय जीवीएल पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक इस शख्स ने जीवीएल की ओर जूता फेंक दिया।
बताया जा रहा कि जिस समय जीवीएल साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का जिक्र कर रहे थे, तभी ये उठा और जीवीएल की ओर जूता फेंक दिया। वहां मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया और बाहर ले गए। बाद में उन्हें आईपी एक्सटेंशन पुलिस स्टेशन ले जाया गया। वहां उससे पूछताछ की जा रही है।
शक्ति भार्गव की मां दया भार्गव ने कहा है कि बेटा मानसिक रूप से परेशान है। बेटे के किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने के सवाल पर दया भार्गव ने कहा कि वो किसी पार्टी से नहीं जुड़ा है। बेटा उनके साथ नहीं रहता। जब दया भार्गव से पूछा गया कि क्या वो बेटे को बचाने जाएंगी, तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि वे नहीं जाएंगी। उन्होंने कहा कि बेटा पिछले 2 साल से उनके साथ नहीं रहता है। मेरा उससे अब कोई संबंध नहीं है।
शक्ति भार्गव के बारे में कुछ और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। शक्ति भार्गव बेनामी संपत्ति और अघोषित आय से जुड़ी आयकर विभाग की जांच का सामना कर रहा है। शक्ति ने 3 बंगले खरीदे थे, जिसके लिए उसने अपने खाते से 11।5 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। ये बंगले शक्ति भार्गव ने अपनी पत्नी, बच्चे व रिश्तेदार के नाम पर खरीदे थे।
डॉ. शक्ति भार्गव ने अपने फेसबुक अकाउंट में खुद को व्हिसल ब्लोअर बताया है। शक्ति भार्गव की मां से आजतक ने बातचीत की। उन्होंने कहा कि बेटे से मेरा कोई संपर्क नहीं है। मेरा बेटा मुझसे अलग रहता है।

Related posts

दिल्ली की जेलों में कोरोना का ‘महाविस्फोट’, 21 कैदी और 29 जेल कर्मचारी कोरोना संक्रमित

Saurabh

यूपी जिला पंचायत चुनाव की 75 में से 67 सीटों पर भाजपा का कब्जा, देखिए पूरी लिस्‍ट

Shailendra Singh

बुढ़ापे में कपल ने कराया वेडिंग फोटोशूट, सोशल मीडिया पर तस्वीरें छाई

Samar Khan