केरल के एक बुजुर्ग कपल ने शादी के 58 साल बाद वेडिंग फोटोशूट करवाया, तो इस कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई और लोगो ने इन्हे काफी पसंद किया हैं । इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम यूजर Photography Athreya ने शेयर किया हैं। उन्होंने बताया, ‘मैंने अपने दादा-दादी से उनकी शादी की फोटो के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके पास उस वक्त की एक भी तस्वीर नहीं है। इसके बाद मैंने फैसला किया कि मैं दोनों का वेडिंग फोटोशूट करूंगा।’ तो उन्होंने ये सभी तस्वीरें कैद की जो अब सोशल मीडिया पर छा गई हैं।
-
केरल का रहने वाला है कपल

कपल केरल के इड्डकी जिला के रहने वाला हैं। चिन्नमा और कोचुकुटटी की शादी को 58 साल हो चुके हैं। लेकिन उनके पास उस यादगार दिन की एक भी फोटो नहीं थी।
-
पोते ने किया फोटोशूट
कोचुकुटटी वेडिंग फोटोशूट करना चाहते थे, जिसके बाद पोते और उसके दोस्तों ने दोनों का शानदार वेडिंग फोटशूट कर दिया।
-
58 साल पहले वाली मोहब्बत
फोटोशूट से पहले दोनों को अच्छे से तैयार किया गया और फिर शानदार लोकेशन पर बेहतरीन तस्वीरें खींची गई। दादा काले रंग के सूट में दिखे, तो दादी सफेद रंग की प्यारी सी साड़ी में दुल्हन से कम नहीं लग रही थी।
-
दिलचस्प है दोनों की कैमेस्ट्री
तस्वीरों में दोनों के बीच का रोमांस और कैमेस्ट्री बड़ी ही दिलचस्प नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स इस कपल की फैन हो गए हैं।