Uncategorized खेल

फास्ट बॉलर्स के लिए बनाएं पिच तो भारत में निखरेगी गेंदगाजी की छमता: ब्रेट ली

brett lee australiya फास्ट बॉलर्स के लिए बनाएं पिच तो भारत में निखरेगी गेंदगाजी की छमता: ब्रेट ली

मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारत में तेज गेंदबाजों की मददगार पिचें तैयार करने की वकालत की है। ली ने कहा कि भारत में विकेट ज्यादातर बल्लेबाजों की मददगार बनाई जाती है, जिससे गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ता है। यदि तेज गेंदबाजी की मददगार पिचें बनाई जाती हैं तो इससे गेंद और बल्ले के बीच बराबरी का मुकाबला होगा।
ली ने कहा कि यदि गेंदबाजी की मददगार पिचें बनाई जाती है तो यहां तेज गेंदबाजों को तैयार करने में काफी मदद मिलेगी। ली ने उम्मीद जताई कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। ली ने भारतीय विकेटों को लेकर हुए सवाल पर कहा- मैं ऐसी विकेट बनाने की अपील करूंगा जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिले। मैं ऐसी पिच देखना चाहता हूं जिसमें तेज गेंदबाजों के लिए कुछ हो।
पिच पर थोड़ी घास हो जिससे गेंदबाजों को तेज गेंद फेंकने का मौका मिले। ली ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट मैचों में 310 विकेट लिए। वहीं 221 एकदिवसीय मैच भी खेल चुके हैं।

Related posts

पीवी सिंधू ने किया इंडिया ओपन सुपर सीरीज के खिताब पर कब्जा

kumari ashu

England vs India 2nd T20: आज दूसरा टी20 मैच , टीम इंडिया की खराब शुरुवात

Rahul

Sports News : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मुकाबला

Rahul