Uncategorized खेल

फास्ट बॉलर्स के लिए बनाएं पिच तो भारत में निखरेगी गेंदगाजी की छमता: ब्रेट ली

brett lee australiya फास्ट बॉलर्स के लिए बनाएं पिच तो भारत में निखरेगी गेंदगाजी की छमता: ब्रेट ली

मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारत में तेज गेंदबाजों की मददगार पिचें तैयार करने की वकालत की है। ली ने कहा कि भारत में विकेट ज्यादातर बल्लेबाजों की मददगार बनाई जाती है, जिससे गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ता है। यदि तेज गेंदबाजी की मददगार पिचें बनाई जाती हैं तो इससे गेंद और बल्ले के बीच बराबरी का मुकाबला होगा।
ली ने कहा कि यदि गेंदबाजी की मददगार पिचें बनाई जाती है तो यहां तेज गेंदबाजों को तैयार करने में काफी मदद मिलेगी। ली ने उम्मीद जताई कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। ली ने भारतीय विकेटों को लेकर हुए सवाल पर कहा- मैं ऐसी विकेट बनाने की अपील करूंगा जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिले। मैं ऐसी पिच देखना चाहता हूं जिसमें तेज गेंदबाजों के लिए कुछ हो।
पिच पर थोड़ी घास हो जिससे गेंदबाजों को तेज गेंद फेंकने का मौका मिले। ली ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट मैचों में 310 विकेट लिए। वहीं 221 एकदिवसीय मैच भी खेल चुके हैं।

Related posts

ODI: आज श्रीलंका से भिड़ेगी नई भारतीय टीम, जबरदस्त होगा मुकाबला

pratiyush chaubey

एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी, 15.4 लाख करोड़ की नेटवर्थ

Rahul

भाजपा विधायक को मारी गोली, होली मिलन के दौरान हुई घटना

bharatkhabar