Breaking News बिज़नेस

जेट एयरवेज की आखिरी फ्लाइट आज शाम 10।30 बजे, फिर ठप हो जाएगी उड़ान

jet airways last flight जेट एयरवेज की आखिरी फ्लाइट आज शाम 10।30 बजे, फिर ठप हो जाएगी उड़ान

नई दिल्ली। जेट एयरवेज का परिचालन आज से बंद हो सकता है, क्योंकि बैंकों ने विमानन कंपनी को 400 करोड़ रुपये का इमर्जेंसी फंड देने से इनकार कर दिया है। इसका मतलब है कि अभी उड़ रहे जेट के 5 विमान भी अब जमीन पर ही रहेंगे। कंपनी के सामने ‘शटरडाउन’ के अलावा अब कोई विकल्प बचा नहीं है।
कर्जदाताओं ने 400 करोड़ रुपये का आपात फंड देने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। ET Now की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सरकार कंपनी के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगी और कर्जदाताओं पर फैसला छोड़ दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जेट की आखिरी फ्लाइट आज रात 10:30 बजे उड़ेगी।
मंगलवार को हुई बैठक में कंपनी के बोर्ड ने सीईओ विनय दुबे को आखिरी फैसला लेने के लिए अधिकृत किया था। भारी कर्ज में फंस चुकी कंपनी के 5 ही विमान इस समय संचालन में हैं। 25 साल पुरानी एयरलाइन कंपनी पर 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पहले ही स्थगित
जेट एयरवेज पहले ही अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन को 18 अप्रैल तक स्थगित करने की घोषणा कर चुकी है। जेट एयरवेज ने मंगलवार को कहा है कि उसे एसबीआई की अगुवाई वाले बैंकों के गठजोड़ से इमर्जेंसी कैश सपॉर्ट का इंतजार है, जिससे वह अपनी सेवाओं में आ रही गिरावट को रोक सके। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि वह अपने निदेशक मंडल के साथ विचार विमर्श कर रही है। उसकी आपात नकदी के सहयोग के लिए ऋणदाताओं के साथ बातचीत चल रही है।

Related posts

‘मेक इन इंडिया’ से और करीब आ सकते हैं भारत-ब्रिटेन: पीएम मोदी

bharatkhabar

भारत-अमेरिका के बीच बड़ा करार, एक-दूसरे के एयरबेस करेंगे इस्तेमाल

shipra saxena

झारखंड: नक्सलियों ने ट्रैन को किया हाईजैक, ड्राइवरों का अपहरण

bharatkhabar