Breaking News featured देश यूपी

रावण ने पूछा: यादव रेजीमेंट की बात तो ठीक पर चमार-रेजिमेंट की घोषणा क्यों नहीं की अखिलेश जी?

akhilesh chandrashekhar रावण ने पूछा: यादव रेजीमेंट की बात तो ठीक पर चमार-रेजिमेंट की घोषणा क्यों नहीं की अखिलेश जी?

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में रावण इस बार लाइमलाइट में बने रहना चाहते हैं और इसी का नतीजा है कि भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने एक ट्वीट कर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा. चंद्रशेखर ने कहा कि सपा अध्यक्ष ने अपने घोषणा पत्र में अहीर रेजिमेंट बनाने का वादा तो कर दिया लेकिन वे चमार रेजिमेंट बनाने की बात भूल गए. गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने अपनी सरकार बनने पर अहीर बख्तरबंद रेजिमेंट और गुजरात इंफ्रेंट्री बनाने की बात कही है. उनके इसी चुनावी वादे पर चंद्रशेखर ने करारा हमला बोला है.
भीम आर्मी अध्यक्ष चंद्रशेखर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अखिलेश यादव जी आपको अहीर रेजिमेंट तो याद रही परंतु चमार रेजिमेंट को भूल गए, जबकि हम काफी समय से चमार रेजिमेंट को बहाल करने की मांग कर रहे हैं. अभी से हमारे समाज की अनदेखी करना शुरू कर दिया है. प्रमोशन में रिजर्वेशन बिल पर भी आपने अबतक जुबान नहीं खोली है.’
आपको बता दें कि चंद्रशेखर अब तक बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती के समानांतर खुद की राजनीति करते दिखते रहे हैं. ऐसे में अखिलेश यादव के विरोध में उनका सार्वजनिक तौर पर हमला सपा-बसपा गठबंधन के विरोध की ओर एक इशारा है.
चंद्रशेखर कई मौकों पर खुद को मायावती का बेटा भले बताते रहे हों लेकिन बसपा से उनकी दूरियां जगजाहिर हैं. पूर्व में चंद्रशेखर ऐसा कह चुके हैं कि मायावती को उनसे डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे सामाजिक आंदोलन चला रहे हैं और आगे उनकी कोई राजनीतिक योजना नहीं है. हालांकि चंद्रशेखर की इस बात पर तब विराम लगता दिखा जब हाल में उन्होंने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया. इस ऐलान के साथ यह साफ हो गया कि चंद्रशेखर अब सामाजिक आंदोलन से कहीं आगे निकल चुके हैं और राजनीति में खुद को फिट करने की उनकी तैयारी चल पड़ी है.
उधर, अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर अहीर रेजिमेंट बनाने की बात क्या कही, चंद्रशेखर ने उनसे चमार रेजिमेंट बनाने का वादा भी मांग लिया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने घोषणा पत्र में इस बार जवानों का खास ख्याल रखा है. इसकी जानकारी देते हुए अखिलेश ने कहा है कि सैन्यकर्मियों की पत्नियों और उनके परिवारों के लिए राज्य आधारित लोक कल्याण योजना की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि अमीरी-गरीबी की खाई बेहद गहरी हो चुकी है. सपा के घोषणापत्र में समाजवादी पेंशन योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को तीन हजार रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया गया है.

Related posts

ट्रंप द्वारा मोदी को फादर ऑफ इंडिया बताने पर भड़के ओवैसी, बोले ट्रंप जाहिल है

Rani Naqvi

लखनऊः आप के साथ भी होगी सुभासपा!, 17 जुलाई को केजरीवाल से मुलाकात करेंगे राजभर

Shailendra Singh

शाहकोट उपचुनाव: बादल ने कहा पंजाब में कांग्रेस नहीं माफियाओं की सरकार

lucknow bureua