featured Breaking News पंजाब राज्य

शाहकोट उपचुनाव: बादल ने कहा पंजाब में कांग्रेस नहीं माफियाओं की सरकार

18 18 शाहकोट उपचुनाव: बादल ने कहा पंजाब में कांग्रेस नहीं माफियाओं की सरकार

चंडीगढ़। शाहकोट उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार पर लगे अवैध खनन के आरोप पर अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बादल ने कहा कि उपचुनाव में रेत माफिया को सजा देकर कांग्रेस ने साबित कर दिया है कि प्रदेश में रेत माफिया की ही सरकार है। पहले एक कद्दावर मंत्री का रेत घोटाले में इस्तीफा लिया गया और अब इसी घोटाले से संबंध रखने वाले दूसरे नेता को उपचुनाव में उम्मीदवार बना दिया गया। उन्होंने कहा कि हम पर इलजाम लगाने वाली कांग्रेस रेत खनन के मामले में खुद ही घिर गई है। 18 18 शाहकोट उपचुनाव: बादल ने कहा पंजाब में कांग्रेस नहीं माफियाओं की सरकार

बादल ने कहा कि शाहकोट के उम्मीदवार पर रेत खनन का मामला दर्ज होने से ये साबित हो गया कि प्रदेश में माफिया राज है। कांग्रेस शुरू से ही चुनाव को लेकर माहौल खराब करती आई है। ऐसे में निष्पक्ष चुनाव के लिए शाहकोट उप चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बल को तैनात किया जाना चाहिए। बादल  बोले कि पूरे विश्व में ये पहली सरकार है जो अपने इतिहास को ही खत्म करने जा रही है। सिखों के इतिहास को खत्म करने के मामले में सरकार को माफी मांगनी चाहिए।

सिख इतिहास को सिर्फ 24 लाइनों में ही समेट कर रख दिया गया। एक सवाल के जबाव में सुखबीर ने कहा कि उनके कार्यकाल में एनसीआरटी से सिर्फ बात हुई थी कि इतिहास को छोड़ कर बाकी किताबों के सिलेबस को बदला जा सकता है। सुखबीर बादल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दो साल पूरे होने तक हर वर्ग के लोग सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे, हर वर्ग कांग्रेस की सरकार से निराश है। सुखबीर बादल ने कहा कि मनप्रीत बादल कहते थे कि हर महीने पंजाब में इंडस्ट्री लगाएंगे, लेकिन आज तक सवा साल में एक ईंट भी नहीं लगी।

Related posts

नईम खान-बिट्टा कराटे समेत अलगाववादियों के 21 ठिकानों पर NIA के छापे

Srishti vishwakarma

आज होगा मध्य प्रदेश में बीजेपी के मंत्रीमंडल का विस्तार, शपथ में इन मंत्रियों के नाम हो सकते हैं शामिल

Rani Naqvi

शाओमी ने लॉन्च किया दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट टीवी, जानिए टीवी के हर एक फीचर..

Mamta Gautam