दुनिया हेल्थ

शराब के एक पैक से भी आ सकता है हर्ट अटैक, देखें चीन में किया गया शोध का परिणाम

swine flu शराब के एक पैक से भी आ सकता है हर्ट अटैक, देखें चीन में किया गया शोध का परिणाम

एजेंसी, बीजिंग। शराब पीना सेहत को नुकसान पहुंचाता है ये तो सभी जानते हैं। लेकिन आम तौर पर ये धारणा है कि रोजाना सिर्फ एक या दो ड्रिंक लेना नुकसानदायक नहीं होता है। लेकिन हाल ही में हुई एक नई स्टडी का कहना है कि रोजाना का महज एक या दो ड्रिंक भी भारी पड़ सकते है। इससे स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है।
स्टडी में पाया गया है कि शराब सीधे तौर पर ब्लड प्रेशर को बढ़ा देती है और इससे हार्ट स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है। स्टडी में पूर्व के उन दावों को भी खारिज किया गया है जिसमें शराब के एक या दो ड्रिंक से स्ट्रोक से बचाव होने की बातें कही गईं है। स्टडी में यह निष्कर्ष लगभग 50 हजार पुरुषों और महिलाओं पर दस साल तक किए गए अध्ययन के आधार पर निकाला गया है।
चीन की पेंकिंग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर लिमिंग ली ने कहा, ‘स्ट्रोक अपंगता और मौत की मुख्य वजह है। इस स्टडी से यह भी सामने आया है कि शराब से स्ट्रोक की दर बढ़ जाती है। स्ट्रोक से बचाव में शराब सेवन का प्रभाव नहीं पाया गया है।’

Related posts

कम पढ़े-लिखों को दिल के दौरे की अधिक संभावनाएं

Anuradha Singh

हांगकांग के एक शॉपिंग सेंटर में हुआ आत्मघाती हमला,1 की मौत और 3 घायल

rituraj

कैमरन ने यूरोप और वैश्विक समुदाय को अस्थिरता के भंवर में छोड़ दिया

bharatkhabar